Amarjeet Bhagat on Operation Sindoor/ Image Credit: IBC24 File Photo
Amarjeet Bhagat on Operation Sindoor: रायपुर। ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, भारतीय सेना को सैल्यूट है। 28 लोगों की हत्या का जवाब दिया है। आज आयरन लेडी इंदिरा गांधी की याद ताजा हो गई। अमरजीत भगत ने कहा कि, इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान की हिमाकत पर उसके दो टुकड़े कर दिए थे। आज फिर से समय है, पाकिस्तान के टुकड़े किए जाए।
बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6 और 7 मई के दरमियान पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए नेस्तनाबूद कर दिया है। ये हमले रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। एयर स्ट्राइक के बाद 100 लोगों के मौत की खबर है। सोशल मीडिया पर लगातार उन मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सामने आ रही है।
इस पूरे हमले में भारतीय सेना में सबसे बड़ी कामयाबी बहावलपुर में मिली है। यहाँ भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 सदस्य भी इस स्ट्राइक में मारे गए है। ढेर हुए लोगों में आतंकी मसूद अजहर की बहन और बहनोई भी शामिल है। मसूद अजहर का ठिकाना बहावलपुर में था। यही से वह आतंक की फैक्ट्री चलाता था और भारत के खिलाफ साजिश रचता था।