Gangaster Aman Sahu : विधानसभा चुनाव लड़ेगा गैंगस्टर अमन साव, झारखंड से आए वकील ने नॉमिनेशन फॉर्म पर कराए हस्ताक्षर

Aman Sahu will contest assembly elections: आज झारखंड से रायपुर आए वकील ने नॉमिनेशन फॉर्म पर अमन साव के हस्ताक्षर कराए है। अमन साव ने झारखंड की कोर्ट में चुनाव लड़ने की अनुमति के लिए आवेदन लगाया है।

Gangaster Aman Sahu : विधानसभा चुनाव लड़ेगा गैंगस्टर अमन साव, झारखंड से आए वकील ने नॉमिनेशन फॉर्म पर कराए हस्ताक्षर

Aman Sahu will contest assembly elections

Modified Date: October 19, 2024 / 04:20 pm IST
Published Date: October 19, 2024 4:20 pm IST

रायपुर: Aman Sahu will contest assembly elections झारखंड विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। इस बीच रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आयी है। दरअसल गैंगस्टर अमन साव विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। आज झारखंड से रायपुर आए वकील ने नॉमिनेशन फॉर्म पर अमन साव के हस्ताक्षर कराए है। अमन साव ने झारखंड की कोर्ट में चुनाव लड़ने की अनुमति के लिए आवेदन लगाया है। बताया जा रहा है कि झारखंड की बड़कागांव विधानसभा सीट से वह चुनाव लड़ेगा।

जेल में बंद गैंगस्टर अमन साव ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इस संबंध में उन्होंने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लातेहार की अदालत में एक याचिका दाखिल की है। बता दें कि अमन साव झारखंड के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में से एक है और वर्तमान में जेल में बंद है। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। हाल ही में झारखंड एटीएस ने उसके लॉरेंस बिश्नोई से संबंधों का खुलासा किया है, जिससे उसकी आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता और बढ़ गई है।

read more:  Karwa Chauth 2024 Wishes: ‘चांद की चमक के साथ, पति की मंगल कामना लिए आई है यह खास रात,’ इन खास मैसेज से पार्टनर को दें करवाचौथ की शुभकामनाएं 

 ⁠

24 अक्टूबर को होगी सुनवाई

अमन साहू विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी सजा चुनावी प्रक्रिया में बाधा बन सकती है। इसलिए, सीआरपीसी की धारा 389(1) के तहत 18 अक्टूबर को सेशन कोर्ट में एक याचिका दायर कर सजा को फाइनल हियरिंग तक स्टे करने की प्रार्थना की गई है। फेस्टिवल वैकेशन के कारण मामले की तत्काल सुनवाई नहीं हो पा रही है, और अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 24 अक्टूबर की तारीख निर्धारित की है।

बता दें कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर 2024 को विधानसभा की 81 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया। इसके तहत पहले चरण में 13 और दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

read more: दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रितों को मिलेगी अनुकम्पा नियुक्ति, मुख्यमंत्री साय ने निभाया बहनों से किया वादा 

read more:  Haryana Bus Accident: बड़ा हादसा… खाई में गिरी बच्चों से भरी स्कूल बस, हादसे में 15 घायल 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com