Gangster Aman Saw Criminal Record: गैंगस्टर अमन साव पर दर्ज है सैकड़ों केस… खुद को बताता था बिश्नोई गैंग का खास, क्रिमिनल रिकॉर्ड जानकर रह जाएंगे दंग

गैंगस्टर अमन साव पर दर्ज है सैकड़ों केस...Gangster Aman Saw Criminal Record: Hundreds of cases are registered against gangster Aman Saw

Gangster Aman Saw Criminal Record: गैंगस्टर अमन साव पर दर्ज है सैकड़ों केस… खुद को बताता था बिश्नोई गैंग का खास, क्रिमिनल रिकॉर्ड जानकर रह जाएंगे दंग

Gangster Aman Saw Criminal Record | Image Source | IBC24

Modified Date: March 11, 2025 / 02:33 pm IST
Published Date: March 11, 2025 12:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में ढेर,
  • गैंगस्टर अमन साव पर दर्ज है सैकड़ों केस,
  • खुद को बताता था बिश्नोई गैंग का खास,

रायपुर : Raipur News : झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया। जानकारी के मुताबिक रांची पुलिस अमन साव को रायपुर जेल से झारखंड लेकर आ रही थी। इसी दौरान रामगढ़ के पास अमन गैंग के सदस्यों ने पुलिस काफिले पर बम से हमला कर दिया। हमले के दौरान अमन साव ने मौके का फायदा उठाकर पुलिस की इंसास राइफल लूट ली और भागने लगा। पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया लेकिन इस दौरान अमन के साथियों ने दोबारा पुलिस पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में अमन साव मारा गया। Gangster Aman Saw Criminal Record

Read More : Woman Raped In Arang: कलयुग का ‘लंकेश’… हाथ-पैर बांधकर महिला से की दरिंदगी, अश्लील वीडियो बनाकर लूट लिया लाखों रुपया

अमन साव का आपराधिक इतिहास

Gangster Aman Saw Criminal Record: अमन साव ने 12वीं पास करने के बाद डिप्लोमा की पढ़ाई की। इसके बाद उसने एक मोबाइल की दुकान खोली। इसी दौरान वह कुछ अपराधियों के संपर्क में आ गया और खुद का ही एक साम्राज्य खड़ा करने की होड़ में बढ़ने लगा। गैंगस्टर अमन साव के खिलाफ झारखंड सहित देशभर में 100 से अधिक मामले दर्ज थे। वह रांची के छोटे से गांव मतबे का रहने वाला था और उसका गिरोह झारखंड के कई जिलों में सक्रिय था। अमन साव का गिरोह रांची, रामगढ़, चतरा, धनबाद, हजारीबाग, पलामू, लातेहार और बोकारो में रंगदारी मांगने के लिए कुख्यात था। गिरोह कोल माइनिंग कंपनियों, कोयला व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों, बिल्डरों, ठेकेदारों और कारोबारियों को धमकी देकर रंगदारी वसूलता था।

 ⁠

Read More : Female Teacher Harassment: सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल महिला टीचरों के साथ करता था ये कांड, कम उम्र की शिक्षिकाओं पर गन्दी नजर, जाँच की मांग

Gangster Aman Saw Criminal Record: अगर रंगदारी नहीं मिलती थी तो गिरोह के गुर्गे उन कारोबारियों के दफ्तरों पर फायरिंग कर धमकाते या उन्हें गोली मार देते थे। पिछले 6 महीनों में रंगदारी मांगने और गोली चलाने के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हुए थे। अमन गिरोह के खौफ से कई कारोबारियों ने घर से बाहर निकलना तक कम कर दिया था। उन्हें लगातार इस बात का डर रहता था कि कहीं उन पर हमला न हो जाए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।