Raipur News: राजधानी एयरपोर्ट पर एक करोड़ का सोना बरामद, डीआरआई और आईटी आज करेगी पूरे मामले का खुलासा…

Raipur News: Gold worth one crore recovered at Raipur airport छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है।

  •  
  • Publish Date - December 12, 2023 / 10:32 AM IST,
    Updated On - December 12, 2023 / 10:33 AM IST

Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पकड़े गये तीन आरोपियों से 1 करोड़ कीमत के सोने के बिस्किट ज़ब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में रविवार को 1.25 करोड़ रुपए का करीब 2 किलो तस्करी को सोना पकड़ा है। वहीं ये भी जानकारी मिली कि यह सोने की तस्करी अरब से हो रही थी। इसे इंडिगो एयरलाइंस की सुबह 9.50 बजे लखनऊ से आने वाली फ्लाइट में लाने की सूचना डीआरआई को मिली थी।

Read more: Hindon Air Base: हिंडन एयरबेस की सुरक्षा में बड़ी चूक, चारदीवारी से सटाकर खोदा गया गड्ढा, घुसपैठ की आशंका… 

Raipur News: मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। इस दौरान बैग से 2 किलो सोना बरामद किया गया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने और दस्तावेजी साक्ष्य नहीं देने पर माना जा रहा है कि इसे तस्करी कर लाया गया है। साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा अधिकारियों को सूचना भेजी गई है। बता दें कि लखनऊ में भी एक तस्कर एयरपोर्ट की बस में सोने से भरा बैग छोड़कर फरार हुआ था। डीआरआई और आईटी की पूछताछ में यह खुलासा हुआ। वहीं डीआरआई आज प्रेसनोट जारी कर पूरे मामले का खुलासा करेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp