CG Kharif Fasal MSP 2026: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी! केंद्र सरकार ने MSP पर फसलों की खरीद को दी मंजूरी, इन फसलों का भविष्य अब और भी उज्जवल!

CG Kharif Fasal MSP 2026: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में MSP पर दाल और तिलहनी फसलों की 32,679 मीट्रिक टन खरीद को मंजूरी दी, किसानों को मिलेगा उचित मूल्य।

CG Kharif Fasal MSP 2026: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी! केंद्र सरकार ने MSP पर फसलों की खरीद को दी मंजूरी, इन फसलों का भविष्य अब और भी उज्जवल!

CG Kharif Fasal MSP 2026/ image source: IBC24

Modified Date: January 5, 2026 / 06:45 pm IST
Published Date: January 5, 2026 6:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में दाल और तिलहनी फसलों की MSP पर खरीद
  • 21,330 मीट्रिक टन तुअर, उड़द, मूंग खरीद मंजूरी
  • शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

CG Kharif Fasal MSP 2026: रायपुर: भारत सरकार के ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के दौरान छत्तीसगढ़ में दाल एवं तिलहनी फसलों की खरीद के लिए मूल्य समर्थन योजना (PSS) लागू करने के राज्य सरकार के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

CG Kharif Fasal MSP: 21,330 मीट्रिक टन तुअर, उड़द, मूंग खरीद मंजूरी

केंद्रीय मंत्री द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार छत्तीसगढ़ में निम्नानुसार फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 21 हजार 330 मीट्रिक टन तुअर, 25 हजार 530 मीट्रिक टन उड़द, 240 मीट्रिक टन मूंग, 4 हजार 210 मीट्रिक टन सोयाबीन और 4 हजार 210 मीट्रिक टन मूंगफली खरीद की मंजूरी दी गई है।

फसल खरीदी मात्रा (मीट्रिक टन)
तुअर 21,330
उड़द 25,530
मूंग 240
सोयाबीन 4,210
मूंगफली 4,210

MSP News: शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

इन फसलों की खरीद मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी, जिससे किसानों को अपनी उपज का उचित दाम प्राप्त होगा। केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पत्र में आशा व्यक्त की है कि इस निर्णय से तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिलेगी तथा उन्हें औने-पौने दाम पर फसल बेचने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

 ⁠

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र सरकार के इस निर्णय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हितों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एमएसपी पर खरीद की सभी तैयारियाँ समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर किसानों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करेगी। इस निर्णय से राज्य के किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी, दलहन एवं तिलहन उत्पादन को प्रोत्साहन मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।

MSP kya hai: क्या है एमएसपी ?

एमएसपी (MSP) का मतलब न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) है, जो भारत सरकार द्वारा किसानों को उनकी फसल का एक निश्चित और लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए तय किया गया एक सुरक्षा कवच है। यह बाजार के उतार-चढ़ाव से किसानों को बचाता है, ताकि उन्हें उनकी उपज का उचित दाम मिले और वे घाटे से बच सकें, जिसमें सरकार तय कीमत पर फसल खरीदती है, भले ही बाजार में दाम कम हों।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।