IBC24 Mediaplex Inauguration In Raipur: कुछ ही देर में होगा आईबीसी 24 के नए भवन का भव्य शुभारंभ, काउंटडाउन शुरू
IBC24 Mediaplex Inauguration In Raipur: कुछ ही देर में होगा आईबीसी 24 के नए भवन का भव्य शुभारंभ, काउंटडाउन शुरू
IBC24 Mediaplex New Office Raipur Inauguration/Image Credit: IBC24
- आईबीसी 24 से नए भवन का भव्य शुभारंभ आज।
- IBC24 ने अपने 16 वर्षों का शानदार सफर पूरा किया।
- सीएम समेत कई बड़े दिग्गज नेता मंत्री होंगे शामिल।
रायपुर। IBC24 Mediaplex Inauguration In Raipur: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 ने अपने 16 वर्षों का शानदार सफर पूरा कर लिया है। इसके साथ ही चैनल आज एक नई शुरुआत करने जा रहा है। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत अब से कुछ ही देर में होने जा रही है, जिसमें कई नेता मंत्री और सीएम शामिल होंगे।
दरअसल, विधानसभा रोड सड्डू में आज IBC24 न्यूज चैनल के अत्याधुनिक स्टूडियो उन्नत प्रसारण सेटअप वाले नए भव्य भवन IBC24 मीडियाप्लेक्स की ग्रैंड ओपनिंग होने जा रही है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव और विजय शर्मा, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत बड़ी संख्या में दिग्गज नेतागण, अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।
IBC24 Mediaplex Raipur Inauguration: वहीं, एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सभी मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों की आगवानी गोयल ग्रुप के चेयरमेन सुरेश गोयल द्वारा की जाएगी। इस पूरे आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Facebook



