स्वास्थ्य और वन कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, अब पटरी पर लौटेगी व्यवस्था

स्वास्थ्य और वन कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, अब पटरी पर लौटेगी व्यवस्था
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: April 13, 2022 7:54 pm IST

रायपुर । बुधवार का दिन कर्मचारियों के लिए राहतभरा रहा । डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल खत्म हो गई । अब कल से स्वास्थ्य कर्मचारी काम पर लौटेंगे । स्वास्थ्य सचिव से बैठक के बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया गया । स्वास्थ्य कर्मचारी बीते 3 दिनों से आंदोलन कर रहे थे ।

यह भी पढ़ें:  नेशनल किसान सेवा केंद्र के पेट्रोल पंप में लगी आग, जलकर खाक हुआ दफ्तर

दूसरी ओर वन कर्मचारी संघ की भी हड़ताल खत्म हो गई है। राज्य सरकार के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म की गई । सरकार ने दो महीने के भीतर मांग पूरा करने आश्वासन दिया है । बता दें कि डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही थीं । मरीज भारी परेशान हो रहे थे । वहीं वन कर्मचारी संघ की हड़ताल से वन भगवान भरोसे थे । लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही थीं ।

 ⁠


लेखक के बारे में