Heroin trade in Raipur Latest News || Image- IBC24 News File
Heroin trade in Raipur Latest News: रायपुर: आमानाका थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 12.69 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन बरामद की गई है। पकड़े गए दोनों आरोपी पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं।
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि रायपुर के टाटीबंध क्षेत्र में काका ढाबा के पास स्थित सुलभ शौचालय के पीछे नशे का कारोबार हो रहा है। इस सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने एक स्थानीय युवक को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा। जब नशे का सौदा तय हो गया, तो पहले से तैनात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी।
Heroin trade in Raipur Latest News: थाना प्रभारी और एएसपी (पश्चिम) खुद टीम के साथ सादी वर्दी में मौके पर पहुंचे। जैसे ही आरोपियों ने पुलिस को देखा, वे भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन घेराबंदी में तैनात जवानों ने उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र सिंह और अमृतपाल सिंह, निवासी अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे अमृतसर से हेरोइन लाकर रायपुर और आसपास के इलाकों में अपने स्थायी ग्राहकों को सप्लाई करते हैं।
Heroin trade in Raipur Latest News: फिलहाल, आमानाका थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि रायपुर में इनके ग्राहक कौन-कौन हैं और अब तक कहां-कहां सप्लाई की गई है।