मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ को कैसे जोड़ा गया, कुमारी सेलजा ने कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा, मोहन मरकाम ने कहा राजधर्म नहीं निभा रहे PM मोदी

उन्होंने कहा है कि संसद में मणिपुर घटना पर चर्चा होनी चाहिए, चर्चा होगी तो हम छत्तीसगढ़ का मुद्दा उठाएंगे और बताएंगे कि कैसे मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ को जोड़ा गया है।

मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ को कैसे जोड़ा गया, कुमारी सेलजा ने कहा संसद में उठाएंगे मुद्दा, मोहन मरकाम ने कहा राजधर्म नहीं निभा रहे PM मोदी

How Chhattisgarh was linked with Manipur

Modified Date: July 26, 2023 / 01:50 pm IST
Published Date: July 26, 2023 1:46 pm IST

How Chhattisgarh was linked with Manipur रायपुर/बिलासपुर। PCC छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सेलजा का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि संसद में मणिपुर घटना पर चर्चा होनी चाहिए, चर्चा होगी तो हम छत्तीसगढ़ का मुद्दा उठाएंगे और बताएंगे कि कैसे मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ को जोड़ा गया है।

वहीं केंद्र सरकार किसान प्रणाम योजना शुरू करेगी इसे लेकर PCC प्रभारी कुमारी सेलजा ने कहा कि PM ने कहा था कर्जामाफ होने से किसान आलसी होंगे, तो क्या उद्योगपति कर्जमाफी से आलसी नहीं होते। कुमारी सेलजा ने काह क PM मोदी खोखले स्लोगन देते हैं, शब्दों से खेलते हैं।

read more:  बीएसपी विधायक रामबाई को बड़ा झटका! कोर्ट ने देवर, भाई और भतीजे को इस मामले में 7 साल के लिए भेजा जेल 

 ⁠

वहीं बिलासपुर में मंत्री मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है, मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम मोदी राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं। 4 महीने हो गए मणिपुर घटना को लेकिन PM ध्यान नहीं दे रहे हैं। मणिपुर की घटना को रोका जाए और वहां शांति बहाल होना चाहिए।

वहीं मंत्री मोहन मरकाम ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा है कि विपक्ष 14 सीटों पर सिमट कर रह गया है। BJP के नेता एक दूसरे को पचा नहीं पा रहे हैं। साढ़े 4 सालों में 3 प्रदेश अध्यक्ष बदले जाते हैं, पहली बार है जब नेता प्रतिपक्ष दो बार बदले जाते हैं, BJP पहले अपना घर देख ले तो ज्यादा बेहतर है।

read more: मुझे संसद में बोलने नहीं दिया गया, ये मेरा अपमान है, सदन में भड़के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com