Ek Diya Ram Ke Naam : शुरू हुआ IBC24 का कार्यक्रम ‘एक दीया राम के नाम’, यहां देखें लाइव

Ek Diya Ram Ke Naam : IBC24 भी अपनी खास पेशकश ‘एक दीया राम के नाम’ के साथ इस पूरे हर्ष और उल्लास को अपने दर्शको, पाठकों के साथ

  •  
  • Publish Date - January 22, 2024 / 06:00 PM IST,
    Updated On - January 22, 2024 / 08:27 PM IST

Ek Diya Ram Ke Naam

रायपुर : Ek Diya Ram Ke Naam : आज पूरा देश राममय हैं। देश का हर नागरिक आज राममंदिर में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बना। ऐसे में IBC24 भी अपनी खास पेशकश ‘एक दीया राम के नाम’ के साथ इस पूरे हर्ष और उल्लास को अपने दर्शको, पाठकों के साथ साझा कर रहा हैं। इस कार्यक्रम में राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब (मरीन डाइव) में एक लाख दिए जलाए जा रहे हैं। साथ ही भक्तिमय कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।

यहां देखें कार्य्रकम का लाइव वीडियो

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp