#IBC24Shahmaat: 7 जुलाई सियासत का सुपर सोमवार! मैनपाट में BJP का प्रशिक्षण शिविर, राजधानी में कांग्रेस की किसान, जवान और संविधान सभा

BJP's training camp in Mainpat: बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अब सोमवार को प्रशिक्षण शिविर और जनसभा से क्या निकलेगा, इस पर सभी की नजर है।

#IBC24Shahmaat: 7 जुलाई सियासत का सुपर सोमवार! मैनपाट में BJP  का प्रशिक्षण शिविर, राजधानी में कांग्रेस की किसान, जवान और संविधान सभा

IBC24Shahmaat, image source: ibc24

Modified Date: July 6, 2025 / 11:29 pm IST
Published Date: July 6, 2025 11:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बिछ गई है छत्तीसगढ़ की सियासी बिसात.. किसकी शह.. किसकी मात?
  • मैनपाट में बीजेपी सांसदों और विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

रायपुर: #IBC24Shahmaat, छत्तीसगढ़ के लिए 7 जुलाई सियासत का सुपर सोमवार रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोमवार को एक ओर अंबिकापुर के मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर लगेगा तो दूसरी ओर राजधानी रायपुर में कांग्रेस जनसभा के जरिए बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है। यानी बिछ गई है छत्तीसगढ़ की सियासी बिसात.. होगी किसकी शह.. किसकी मात ? चर्चा शुरू करें, उससे पहले ये रिपोर्ट देखिए।

बिछ गई है छत्तीसगढ़ की सियासी बिसात.. होगी किसकी शह.. किसकी मात? सोमवार को अंबिकापुर के मैनपाट में बीजेपी सांसदों और विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। शिविर का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। तो वहीं 9 जुलाई को समापन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। शिविर में करीब 12 सत्र होंगे, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता सरकार की योजनाओं, जन प्रतिनिधियों के दायित्व और संगठन के काम जैसे बिंदुओं पर मंथन करेंगे। बीजेपी के इस शिविर को कांग्रेस नौटंकी करार दे रही है।

read more: School Close Order Issues: जिले भर में आज से स्कूल-कॉलेज की छुट्टियां.. कलेक्टर ने जारी किया आदेश, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

 ⁠

वहीं कांग्रेस लगातार हार और निराशा के दौर को खत्म करने के लिए रायपुर में जनसभा कर रही है। इसे किसान, जवान और संविधान सभा का नाम दिया गया है.. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे। सभा के बाद पॉलिटिकल अफेयर और स्टैंडिंग कमेटी की बैठक भी होनी है। कांग्रेस की इस कवायद पर निशाना साधने से बीजेपी नेता भी नहीं चूके।

read more:  Korba News: ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री लखनलाल का काफिला रोका, कलेक्टर-एसपी की समझाइश पर माने

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अब सोमवार को प्रशिक्षण शिविर और जनसभा से क्या निकलेगा, इस पर सभी की नजर है।

read more:  Korba News: ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री लखनलाल का काफिला रोका, कलेक्टर-एसपी की समझाइश पर माने


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com