#IBC24Shahmaat: 7 जुलाई सियासत का सुपर सोमवार! मैनपाट में BJP का प्रशिक्षण शिविर, राजधानी में कांग्रेस की किसान, जवान और संविधान सभा
BJP's training camp in Mainpat: बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अब सोमवार को प्रशिक्षण शिविर और जनसभा से क्या निकलेगा, इस पर सभी की नजर है।
IBC24Shahmaat, image source: ibc24
- बिछ गई है छत्तीसगढ़ की सियासी बिसात.. किसकी शह.. किसकी मात?
- मैनपाट में बीजेपी सांसदों और विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
रायपुर: #IBC24Shahmaat, छत्तीसगढ़ के लिए 7 जुलाई सियासत का सुपर सोमवार रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि सोमवार को एक ओर अंबिकापुर के मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर लगेगा तो दूसरी ओर राजधानी रायपुर में कांग्रेस जनसभा के जरिए बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है। यानी बिछ गई है छत्तीसगढ़ की सियासी बिसात.. होगी किसकी शह.. किसकी मात ? चर्चा शुरू करें, उससे पहले ये रिपोर्ट देखिए।
बिछ गई है छत्तीसगढ़ की सियासी बिसात.. होगी किसकी शह.. किसकी मात? सोमवार को अंबिकापुर के मैनपाट में बीजेपी सांसदों और विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। शिविर का उद्घाटन भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। तो वहीं 9 जुलाई को समापन गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। शिविर में करीब 12 सत्र होंगे, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता सरकार की योजनाओं, जन प्रतिनिधियों के दायित्व और संगठन के काम जैसे बिंदुओं पर मंथन करेंगे। बीजेपी के इस शिविर को कांग्रेस नौटंकी करार दे रही है।
वहीं कांग्रेस लगातार हार और निराशा के दौर को खत्म करने के लिए रायपुर में जनसभा कर रही है। इसे किसान, जवान और संविधान सभा का नाम दिया गया है.. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे। सभा के बाद पॉलिटिकल अफेयर और स्टैंडिंग कमेटी की बैठक भी होनी है। कांग्रेस की इस कवायद पर निशाना साधने से बीजेपी नेता भी नहीं चूके।
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अब सोमवार को प्रशिक्षण शिविर और जनसभा से क्या निकलेगा, इस पर सभी की नजर है।

Facebook



