Ravi Shankar Prasad
सुप्रिया पांडे, रायपुर:
Ravi Shankar Prasad: पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद आज सूरजपुर और दुर्ग जिले के दौरे के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से चर्चा होगी और छत्तीसगढ़ में नतीजे बदलेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ED की तुलना कुत्ते से किए जाने पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, बघेल साहब की टिप्पणी आई है। मुख्यमंत्री द्वारा ऐसी भाषा का उपयोग नहीं किया जा सकता “जैसे कुत्ते घूमते हैं, वैसे ईडी के लोग घूम रहे हैं,” यह कौन सी भाषा है…? मालूम है ईडी से परेशानी होती है तो भ्रष्टाचार मत करिए, झूठ मत बोलिए तो परेशानी नहीं होगी, कार्रवाई तो होगी।
कहा प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहिए
Ravi Shankar Prasad: इसके साथ ही रवि शंकर प्रसाद ने प्रियंका गांधी को चुनाव आयोग से कारण बताओ नोटिस मिलने पर कहा कि चुनाव आयोग ने कहा है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन शिष्टाचार का पालन करना चाहिए। वह एक प्रधानमंत्री की परपोती हैं, उन्हें देश के प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने प्रियंका गांधी को निशाना बनाते हुए कहा कि आलोचना भी होना चाहिए, आलोचना की मर्यादा होनी चाहिए, लिफाफा बाजी की राजनीति अब खत्म हो गई है।