Lormi Jaitkham Fire News: जैतखाम आगजनी के बाद बड़ा फैसला! झझपुरी गांव में नए जैतखाम की स्थापना शुरू, डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Lormi Jaitkham Fire News: जैतखाम आगजनी के बाद बड़ा फैसला! झझपुरी गांव में नए जैतखाम की स्थापना शुरू, डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 05:18 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 05:20 PM IST

Lormi Jaitkham Fire News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • झझपुरी गांव जैतखाम अग्निकांड मामला
  • प्रशासन-समाज की सहमति से नए जैतखाम की स्थापना शुरू
  • गांव में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

लोरमी: Lormi Jaitkham Fire News:  लोरमी के झझपुरी गांव में हुए जैतखाम अग्निकांड मामले के बाद अब हालात सामान्य करने की दिशा में प्रशासन और समाज की संयुक्त पहल सामने आई है। सतनामी समाज के प्रमुखों और प्रशासन के बीच सहमति बनने के बाद गांव में नए जैतखाम स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि इस मुद्दे को लेकर बीते कल से प्रशासन और सतनामी समाज के प्रमुखों के बीच तीन दौर की बैठक हुई, जिसके बाद समाज की मांग पर नए जैतखाम की स्थापना को लेकर सहमति बनी। सहमति के तुरंत बाद प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दीं। आज सुबह से समाज की ओर से विधि-विधान के साथ जैतखाम स्थापना की प्रक्रिया शुरू की गई। सबसे पहले जैतखाम के लिए लाई गई लकड़ी का विधिवत पूजन किया गया, जिसके बाद उसे स्वरूप देने का कार्य प्रारंभ हुआ।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम (Lormi News)

Lormi Jaitkham Fire News:  जैतखाम स्थल और पूरे गांव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जैतखाम के आसपास चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही गांव के सभी प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है, जहां आने-जाने वालों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शनिवार सुबह से ही मामले के संज्ञान में आने के बाद एसडीएम और एसडीओपी गांव में डेरा डाले हुए हैं। प्रशासन की ओर से लगातार शांति बनाए रखने की अपील भी की जा रही है। जैतखाम को आग लगाने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और साइबर टीम को भी जांच में लगाया गया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान  (Deputy CM Arun Saw statement)

Lormi Jaitkham Fire News:  गौरतलब है कि शुक्रवार रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा सतनामी समाज के प्रतीक स्तंभ जैतखाम में आग लगा दी गई थी, जिससे समाज में भारी आक्रोश फैल गया था। डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने मामले पर कहा कि यह सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समाज प्रमुखों से लगातार बातचीत जारी होने की बात कही। डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाहों में न आएं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें

 

"लोरमी जैतखाम अग्निकांड" क्या है?

लोरमी के झझपुरी गांव में सतनामी समाज के प्रतीक स्तंभ जैतखाम में आग लगने की घटना को जैतखाम अग्निकांड कहा जाता है, जिससे समाज में भारी आक्रोश फैल गया था और प्रशासन ने स्थिति को सामान्य करने के लिए कदम उठाए।

"नए जैतखाम स्थापना लोरमी" कैसे की जा रही है?

समाज और प्रशासन की बैठक के बाद नए जैतखाम की स्थापना शुरू की गई है। लकड़ी का विधिवत पूजन किया गया और स्वरूप देने का काम चल रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, जैसे सीसीटीवी कैमरे और बैरिकेडिंग।

"लोरमी प्रशासन सतनामी समाज" की भूमिका क्या रही?

प्रशासन ने समाज के प्रमुखों के साथ बैठक कर सहमति बनाई और शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल, एसडीएम और एसडीओपी की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए फॉरेंसिक और साइबर टीमों को लगाया गया।