छत्तीसगढ़ में IAS के पदों में इजाफा, 193 से बढ़कर 202 हुई आईएएस की संख्या
इसके पहले वर्ष 2015 में हुए रिव्यू में 178 से बढ़ाकर 193 किया गया था। भारत सरकार ने राजपत्र में इसे प्रकाशित कर दिया है।
CR Kesavan resigns from Congress party
Increase in IAS posts in Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईएएस की संख्या में इजाफा कर दिया गया है। प्रदेश के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब छत्तीसगढ़ का आईएएस कैडर अब 193 से बढ़कर 202 हो गया था इसके पहले वर्ष 2015 में हुए रिव्यू में 178 से बढ़ाकर 193 किया गया था। भारत सरकार ने राजपत्र में इसे प्रकाशित कर दिया है।
इससे पहले 2016 में कैडर रिव्यू हुआ था। उस समय 163 से बढ़कर आईएएस का कैडर 178 हुआ था। हालाकि, इस कैडर रिव्यू में कलेक्टर के 29 पद मिले हैं। दरअसल, यहां से जब प्रस्ताव गया था, उस समय जिलों की संख्या 29 थी। 202 में 44 पद सेंट्रल डेपुटेशन के लिए है। कुल कैडर का 40 फीसदी पद डेपुटेशन के लिए होते हैं। भारत सरकार ने इसे 14 फरवरी को राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है।
read more: उप्र बजट : प्रयागराज महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान

Facebook



