जोगी कांग्रेस का होगा विलय? अमित जोगी बोले- विलय-गठबंधन पर इस हफ्ते जो भी निर्णय हो साथ दें

जोगी कांग्रेस का होगा विलय? अमित जोगी बोले- विलय-गठबंधन पर इस हफ्ते जो भी निर्णय हो साथ दें! Jogi Congress Will Merge With AAP?

जोगी कांग्रेस का होगा विलय? अमित जोगी बोले- विलय-गठबंधन पर इस हफ्ते जो भी निर्णय हो साथ दें
Modified Date: June 1, 2023 / 02:47 pm IST
Published Date: June 1, 2023 2:47 pm IST

रायपुर: Jogi Congress Will Merge With AAP?  छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मी देखने को मिल रही है। जहां एक ओर भाजपा के दिग्गज नेता कहे जाने वाले नंद कुमार साय ने कांग्रेस का दामन थाम लिया तो वहीं आज पद्मश्री अनुज शर्मा सहित कई अन्य लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। वहीं, दूसरी ओर अब छत्तीसगढ़ की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जेसीसीजे का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही जेसीसीजे का भाजपा-कांग्रेस या अन्य किसी दल में विलय हो सकता है। इस बात की जानकारी खुद जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पत्र लिखकर दी है।

Read More: अनुज शर्मा बलौदाबाजार से लड़ेंगे चुनाव! भाजपा खेलेगी बड़ा दांव 

Jogi Congress Will Merge With AAP?  अमित जोगी ने एक इमोशनल पत्र कार्यकर्ताओं के नाम लिखा है। इसमें वो इस सप्ताह अहम निर्णय लेने की बात कहते दिख रहे हैं और गुजारिश कर रहे हैं कि फैसले में कार्यकर्ता उनका साथ दें। ये चिट्‌ठी उन्होंने ने सोशल मीडिया के जरिए अपने लोगों को भेजी है।

 ⁠

Read More: छत्तीसगढ़ के युवा ओलंपिक में दिलाएंगे मेडल? वन रक्षक भर्ती में टूटा उसैन बोल्ट का​ रिकॉर्ड, लड़की ने 14.7 सेकंड में लगाई 200 मीटर की दौड़

अमित जोगी ने अपनी चिट्ठी में लिखा-पापा के रहते और पापा के जाने के बाद आप लोगों ने कठिन समय में जोगी परिवार का साथ नहीं छोड़ा। पार्टी और परिवार में बने रहे। साथ खाए, साथ हंसे, साथ रोए… मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं आप लोगों का कैसे धन्यवाद करूं, शीश झुकाकर हाथ जोड़कर आप सभी का कोटि-कोटि आभार प्रकट करना चाहता हूं। अब चुनाव में बहुत कम समय बचा है मैंने, आपने, हम सभी ने कई बार पार्टी और हम सभी के राजनीतिक भविष्य को लेकर कई बार चर्चा की।

Read More: सिनेमा में कमाल…सियासत में मचाएंगे धमाल! राजनीति में सफल होंगे अनुज शर्मा? 

जोगी ने आगे लिखा- इस पर विचार विमर्श हुआ है, गठबंधन, विलय के सारे विकल्पों पर हमने साथ काम किया है । बहुत साफ है अगर मेरा राजनीतिक भविष्य उज्जवल है तो आप लोगों का भी होगा। अगर मेरा नाम ऊंचा जाएगा तो जोगी परिवार और राजनीतिक विरासत आगे बढ़ेगी। जिसका फायदा आपको ही होगा। अब हम और रुक नहीं सकते यह निर्णय की घड़ी है। दोनों राष्ट्रीय दलों से टक्कर लेने हमें संसाधन, सामर्थ्य, चेहरा और रोल मॉडल की आवश्यकता होगी। एक ऐसी कड़ी जिसको स्वयं जोगी जी ने अपने रहते ही जोड़ा था और अब हम इस कड़ी से जुड़कर और मिलकर छत्तीसगढ़ में 2023 में अपनी सरकार बनाएंगे।

Image

Read More: 12 जून को जबलपुर आएंगी प्रियंका गांधी, चुनाव प्रचार का करेंगी शंखनाद, कांग्रेस पार्टी लगाएगी ऐड़ी चोटी का जोर 

खत में आगे लिखा गया- मैं इस संबंध में आप लोगों से यह विनती करता हूं और वादा चाहता हूं कि जो भी निर्णय हम इस हफ्ते लें उसमें आप मेरे साथ खड़े रहेंगे मैं विश्वास दिलाता हूं आपका भविष्य अब केवल और केवल उज्जवल ही होगा, जय छत्तीसगढ़…।

Read More: सप्लीमेट्री एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, इतनी लगेगी अप्लाई फीस 

अमित जोगी ने कुछ बड़े इशारे खुद ही इस खत में दिए हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो अंदरूनी खेमे में दल के विलय की चर्चा हो रही है। मगर बड़ा खेमा इससे सहमत नहीं है। अब अमित जोगी की लिखी बातों के मायने समझिए। उन्होंने लिखा है कि ‘अगर मेरा नाम ऊंचा जाएगा तो जोगी परिवार और राजनीतिक विरासत आगे बढ़ेगी।’ जूनियर जोगी खुद को प्रोजेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने एक और पंक्ति लिखी- छत्तीसगढ़ में 2023 में अपनी सरकार बनाएंगे। पूर्व के सियासी हालातों को देखा जाए तो जनता कांग्रेस ने भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया है। अब चर्चा है कि जनता कांग्रेस में इस सप्ताह होने वाले बड़े फैसले में भाजपा का असर भी हो सकता है।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"