chhattisgarh transfer news update

CG Transfer News: ट्रांसफर के 5 दिन के अंदर देनी होगी ज्वाइनिंग, छठवें दिन से कार्यमुक्त और नवीन पदस्थापना पर नियुक्त माने जाएंगे कर्मचारी

Joining will have to be given within 5 days of transfer: सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अन्बलगन पी. ने यह आदेश जारी किया है। जिसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि तबादले के बाद विभागीय सचिव भी अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त का आदेश जारी करें

CG Transfer News: ट्रांसफर के 5 दिन के अंदर देनी होगी ज्वाइनिंग, छठवें दिन से कार्यमुक्त और नवीन पदस्थापना पर नियुक्त माने जाएंगे कर्मचारी

CG land transferred policy, image source: ibc24

Modified Date: July 20, 2024 / 08:57 pm IST
Published Date: July 20, 2024 8:57 pm IST

रायपुर: Joining within 5 days of transfer, छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि ट्रांसफर के 5 दिन के भीतर ज्वाइनिंग नहीं दी तो ऐसे अधिकारी और कर्मचारी को कार्यमुक्त माना जाएगा। इतना ही नहीं ऐसे में छठवें दिन से उनकी नियुक्ति नवीन पदस्थापना के स्थान पर मानी जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में सभी विभागों के सचिवों को पत्र जारी किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अन्बलगन पी. ने यह आदेश जारी किया है। जिसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि तबादले के बाद विभागीय सचिव भी अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त का आदेश जारी करें, ताकि वे नए पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण कर सकें।

read more:  छत्तीसगढ़ के इस शहर में डेंगू से फैली दशहत, अब तक 90 से अधिक पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि 

दरअसल, सामान्य प्रशासन को इस संबंध में शिकायत भी मिली थी कि तबादले के बाद कार्यमुक्त करने में विभागीय लेटलतीफी होती रही है। इसका खामियाजा अधिकारी-कर्मचारियों को भुगतना पड़ता है, वहीं कई प्रकरणों में कार्यमुक्त करने के बाद भी अधिकारी जमे रहते हैं। इस आदेश में कहा गया है कि प्रशासनिक आवश्यकता और कार्य व्यवस्था बनाएं रखने की दृष्टि से मंत्रालय के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों की पदस्थापना एक विभाग से दूसरे विभाग में की जाती है।

नवीन पदस्थापना किए जाने पर लंबे समय तक नहीं किया जा रहा कार्यभार ग्रहण

अक्सर यह देखा गया है कि इन अधिकारी-कर्मचारियों की नवीन पदस्थापना किए जाने पर लंबे समय तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया जा रहा है। कार्यभार ग्रहण नहीं करने के कारण वर्तमान में लागू इलेक्ट्रानिक गवर्नेस व्यवस्था के तहत संबंधित अधिकारी, कर्मचारी का वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन की अवधि का उल्लेख, आनलाइन अवकाश पोर्टल के संचालन आदि में भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

read more: पति-ससुर के सामने ही महिला से गैंगरेप, 6 दरिंदों ने मिलकर मिटाई हवस, अब हुई आजीवन कारावास की सजा 

गौरतलब है कि इस संबंध में छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने सामान्य प्रशासन विभाग को चिट्ठी लिखी थी। संघ के अध्यक्ष महेंद्र राजपूत के अनुसार संघ ने इससे पहले सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा था कि मंत्रालय के विभिन्न विभागों में कई कर्मचारी, अधिकारी लंबे समय से उच्चतर पदों में पदोन्नति के बाद भी जमे हुए हैं। कुछ का स्थानांतरण अन्य विभागों में होने के बाद भी वह विभागीय सचिवों से कार्य आवश्यकता आदि का लेख करवाकर, स्थानांतरण रूकवाने में सफल हो जाते हैं, ऐसी स्थिति मंत्रालय जैसी सर्वोच्च शासकीय संस्था/कार्यालय की पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है।

read more: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आए 17000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, डॉ. मोहन यादव सरकार को उम्मीद से अधिक सफलता 

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।