Congress Press Conference: कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, PCC चीफ दीपक बैज के साथ कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी भी रहेंगे मौजूद…
Joint press conference of Congress today चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष के दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा जारी है।
Congress Candidate List 2023
Joint press conference of Congress today : रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चंद महीने ही रह गए हैं। चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष के दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा जारी है। अपनी सीटों को मजबूत बनाने के लिए पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। लगातार प्रदेश का दौरा कर आमसभा को संबोधित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस है।
बता दें कि कांग्रेस आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। PCC चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जगदलपुर स्थित राजीव भवन में आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का भी मौजूद रहेंगे।
Read more: MP Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Joint press conference of Congress today : वहीं बीते दिनों पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि,पार्टी मामले में सही समय सही निर्णय लेगी, हम समयानुसार चल रहे हैं। हमारी लिस्ट देखकर भाजपा क्लीन बोल्ड हो जाएगी। भाजपा दूसरी लिस्ट भी जारी करने वाले थे लेकिन बड़े नेताओं के कार्यक्रम को देखकर डरी हुई है। 21 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी कर भाजपा फंस गई है। भाजपा के बहुत से कार्यक्रमों में विरोध देखने मिल रही है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



