Kanker Lok Sabha Recounting: EVM की परीक्षा ‘भारी’…, अब री-काउंटिंग की बारी, क्या बदल जाएगा कांकेर का रिजल्ट..?

Kanker Lok Sabha Recounting: EVM की परीक्षा 'भारी'..., अब री-काउंटिंग की बारी, क्या बदल जाएगा कांकेर का रिजल्ट..?

  •  
  • Publish Date - June 21, 2024 / 09:43 PM IST,
    Updated On - June 21, 2024 / 09:46 PM IST

Kanker Lok Sabha Recounting: रायपुर। कांकेर लोकसभा के 4 मतदान केंद्रों में फिर से काउंटिंग होना है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर की याचिका मंजूर करते हुए रिकाउंटिंग के आदेश दिए हैं। 2024 चुनाव के आए नतीजों में कांकेर में बीजेपी कैंडिडेट रहे भोजराज नाग बहुत कम मार्जिन 1884 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर को हराकर सांसद चुने गए हैं। नतीजों वाले दिन भी प्रदेश की कांकेर सीट का रिजल्ट सबसे देर से आ पाया था, वजह थी 4 केंद्रों पर EVM को लेकर की गई शिकायत।

Read more: कौन बनेगा रायपुर दक्षिण सीट से विधायक? सामने आ रहे भाजपा और कांग्रेस के इन दावेदारों के नाम..देखें 

कांग्रेस प्रत्याशी ने कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को EVM में गड़बड़ी की जांच की मांग की थी, जिसे चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया है। यूं तो EVM पर शंका और सवालों का सिलसिला काफी पुराना है, ये भी सच है कि अब तक जितनी भी बार EVM को चैलेंज करने के मौके आए हैं। कभी भी कोई ठोस खामी सिद्ध नहीं हो सकी है तो क्या इस बार री-काउंटिंग में EVM फेल होगी, अगर नहीं तो क्या सियासी दल इसे ब्लेम करना बंद करेंगे.. आइए देखते है रिपोर्ट

Read more: भूपेश बघेल के बयान पर ओपी चौधरी का बड़ा पलटवार, क्या जेल से चल रही थी कांग्रेस की सरकार?

आम चुनाव 2024 के नतीजों के 16 दिन बाद देशभर में EVM को लेकर मिली तमाम शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग 6 राज्यों की 8 सीटों पर होगी रिकाउंटिंग का फैसला किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट भी शामिल है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र में 4 मतदान केंद्रों में फिर से काउंटिंग होगी। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने चुनाव आयोग में की याचिका लगाकर शिकायत की थी कि 4 केंद्रों में EVM में गड़बड़ी की गई थी, जिसके चलते वो बीजेपी प्रत्याशी रहे भोजराज नाग से महज 1884 वोटों के अंतर से हार गए। बीरेश ठाकुर की याचिका मंजूर करते हुए आयोग ने संजारी बालोद, गुंडरदेही और सिहावा के 4 मतदान केंद्रों पर अब मतों की पुनर्गणना के आदेश दिए हैं।

Read more: Water Crisis in Bhilai: भिलाईवासी कृपया ध्यान दें… कल इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई, पूरे दिन झेलनी पड़ेगी परेशानी 

फैसला आते ही कांग्रेस प्रत्याशी रहे बीरेश ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया कि उनके निर्देश पर आयोग ने कदम बढ़ाए हैं। दूसरी तरफ कांकेर से विजयी रहे बीजेपी सांसद भोजराज नाग ने कांग्रेस को चैलेंज करते हुए कहा कि चाहें तो सभी EVM की जांच करा लें, कुछ होने वाला नहीं है। वैसे, EVM में गड़बड़ी पर विपक्ष की शिकायतें नई नहीं हैं। बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस अपनी हार पचा नहीं पा रही। प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की आदत है भारत की संस्थाओं को बदनाम करने की।

Read more: ACB Action Big in Ambikapur: रिश्वत लेते SDM समेत चार लोग रंगे हाथों गिरफ्तार, इस काम के लिए की थी पैसों की डिमांड 

कह सकते हैं कि कांकेर समेत देशभर में 8 सीटों पर होने वाली री-रिकाउंटिंग के जरिए एक बार फिर EVM की अग्नि परीक्षा होने वाली है। सवाल है क्या री-काउंटिंग से नतीजा बदलेगा, उससे भी बड़ा सवाल अगर नतीजे बदले तो क्या दल इसे सहजता से स्वीकारेंगे और उससे भी सबसे बड़ा सवाल ये कि अगर कांकेर में नतीजे नहीं बदलते तो क्या कांग्रेस EVM पर सवाल उठाना बंद करेगी.?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp