“केजरीवाल और भगवंत मान छत्तीसगढ़िया नहीं हैं, यहाँ क्या करने आ रहे हैं?” जाने किसने दागा ये सवाल

“केजरीवाल और भगवंत मान छत्तीसगढ़िया नहीं हैं, यहाँ क्या करने आ रहे हैं?” जाने किसने दागा ये सवाल

CM of Delhi and Punjab will come to Madhya Pradesh on June 25

Modified Date: March 4, 2023 / 11:41 am IST
Published Date: March 4, 2023 11:41 am IST

Kejriwal and Bhagwant Mann’s visit to Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है, लेकिन इस बीच अब आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ़ में एंट्री हो गई है। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज 5 मार्च को होने जा रहा है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रायपुर में एक बड़ी सभा करने जा रहें है। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी साथ रहेंगे। यह पहला मौका हैं जब आप का पूरा शीर्ष कुनबा छत्तीसगढ़ में एक साथ होगा। जाहिर हैं ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के माथे पर बल पड़ेगा और सियासी बयानबाजी में तीसरा पार्टी भी शामिल होगा।

जब तहसीलदार ने की परीक्षा केंद्र में छापेमारी, दो नकलची छात्राएं पकड़ाई, देखते ही देखते 8-10 छात्राएं बेहोश

आप नेताओ को लेकर पहली प्रतिक्रिया राज्य सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा की आई हैं। उन्होंने पूछा हैं की ये दोनों नेता छत्तीसगढ़ क्या करने आ रहे हैं? केजरीवाल और भगवंत मान के दौरे को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने कहा की यहां छत्तीसगढ़िया लोगों को पसंद किया जाता हैं। केजरीवाल और भगवंत मान दोनों ही छत्तीसगढ़िया नहीं है। लखमा ने आगे कहा की छत्तीसगढ़िया कोई है तो वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं।

 ⁠

Kejriwal and Bhagwant Mann’s visit to Chhattisgarh: कवासी लखमा ने दावा किया की उनकी सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया हैं। आदिवासी नृत्य हुआ तो रुस समेत अन्य देश से भी लोग आए थे। इतना ही नहीं वे आते और जाते समय छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया बोल कर गए। इसी से पता चलता है प्रदेश के सीएम सबसे बढ़िया हैं। लखमा ने आरोप लगाया की केजरीवाल ने कानून के नाम पर ढोंग किया। आखिर वो वो यहां आकर क्या करेंगे? केजरीवाल का दांव यहां नहीं चलेगा।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने जेल में कैदियों से की भेंट, बंदियों ने बताया ‘टीवी में देखते हैं आपकी कथा’

लखमा ने सरकार के बजट पर भी मीडिया से बात की और भाजपा को कटघरे में खड़ा किया। बजट को लेकर केदार कश्यप के बयान पर उन्होंने निशाना साधा। लखमा ने कहा की सरगुजा ने लेकर बस्तर की जनता आशा कर रही है कि इस बार के बजट के पिटारे में क्या है? केदार कश्यप का विधानसभा नारायणपुर हैं। वहां 4 तहसील खुले हैं, ये स्कूल, तहसील नहीं खोल पाएं। वे प्रभारी मंत्री रहकर हेलीकॉप्टर में जाते थे। लखमा आने कहा की बस्तर को धोखा देने का काम यदि किसी ने किया तो वो केदार कश्यप है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown