Bhupesh Baghel on Karj Mafi: कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों का होगा कर्जमाफ, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान
Kisan Karj Mafi CG: कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों का होगा कर्जमाफ, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान! Kisan Karj Mafi CG
Bhupesh Baghel on Karj Mafi रायपुर: विधानसभा चुनाव का आगाज होने के बाद सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। सियासी घमासान के बीच सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर किसानों पर बड़ा दांव खेला है। सीएम भूपेश बघेल ने फिर किसानों की कर्जमाफी करने का ऐलान किया है। सरकार के इस फैसले से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
Bhupesh Baghel on Karj Mafi
बता दें कि पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने किसानों से वादा किया था कि सरकार बनते ही किसानों की कर्जमाफी की जाएगी। वहीं, सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने किसानों को कर्ज माफ किया था। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने किसानों को पहले ही ये दावा किया है कि इस सीजन से उनकी सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करेगी।
वहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस जल्द ही घोषणा पत्र जारी करेगी। उन्होंने बताया था कि घोषणा पत्र समिति की दो बैठकें हो चुकी है और अगली बैठक के बाद घोषणा पत्र जारी कर दी जाएगी।
घोषणा📢
कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफी करेंगे.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 23, 2023

Facebook



