Home » Chhattisgarh » Latest News Today and Live Updates, CM Vishnudev Sai in IT City Bengaluru today.
Latest News Today and Live Updates || Image- CMO Chhattisgarh
भदभदा पुल से नवविवाहिता ने लगाई छलांग...
मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई नीलबड़ निवासी नवविवाहिता की जान, डूबने से बचाया...
शारदा हॉस्पिटल में कराया भर्ती....
कमलानगर थाने इलाके की घटना...
मामले की जांच में जुटी पुलिस..
छिंदवाड़ा-
रेत माफियाओं ने खनिज विभाग की टीम पर किया हमला
फिल्मी स्टाइल में रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए बदमाश
खनिज विभाग ने एक ट्रैक्टर जब्त कर थाने में खड़ा किया
कल देर रात कार्रवाई करने पहुंची थी खनिज विभाग की टीम
खनिज विभाग की टीम ने तामिया थाने में दर्ज करवाई शिकायत
बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को मिला ISO सर्टिफिकेट
बिलासपुर रेल जोन की पहली ISO सर्टिफाइड ट्रेन बनी
ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट मिला
गुणवत्ता और उत्कृष्टता की नई पहचान है ये सर्टिफिकेट
राजगढ़-
करनवास थाने में बिजली कंपनी के JE और TI में विवाद
बिजली विभाग के अधिकारी SDOP कार्यालय पहुंचे
पुलिस पर मीटर रीडर, संविदा कर्मचारियों सहित JE से बदसलूकी का आरोप
पूर्व में भी कई ग्रामीणों ने की है JE की शिकायत
पचोर और ब्यावरा के बिजली कर्मचारियों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
करनवास थाना का बकाया बिल वसूलने गए थे बिजली विभाग के कर्मचारी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बेंगलुरु रवाना
इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में होंगे शामिल
हमारी सरकार का यह तीसरा इन्वेस्टर कनेक्ट : cm
इससे पहले दिल्ली और मुंबई में हो चुका है कार्यक्रम।: cm
बेंगलुरु में कई उद्योगपतियों से मुलाकात होगी: cm
कल की मुलाकात से कई निवेश प्रस्ताव आने की उम्मीद: cm
टीकमगढ़-
पोस्ट ऑफिस में युवती ने किया हंगामा
पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी और युवती के बीच झुमाझटकी
कर्मचारी और युवती के बीच प्रेम प्रसंग में हुआ विवाद
कोतवाली पुलिस दोनों को साथ लेकर गई, जांच जारी
रायसेन-
मिर्गी का दौरा आने से कुएं में गिरा बुजुर्ग
3 युवकों ने बचाई बुजुर्ग की जान
कुएं की मुंडेर पर बैठा था बुजुर्ग
बेगमगंज के दशहरा मैदान की घटना
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "आज कैबिनेट बैठक में जो हमने महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं उसमें हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति की अवधि बढ़ाकर 18 दिसंबर 2026 तक कर दिया गया है...हरियाणा, पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में कपड़ा उद्योग को विकसित करने पर हम विशेष ध्यान दे रहे हैं...पीएम मोदी के 5F विजन-फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन पर आधारित है। इस नीति में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार की रियायतें देने का प्रावधान है..इस योजना में अब 108 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है और करीब 1800 करोड़ रुपए का निवेश भी हुआ है और 10,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिले हैं इसके अतिरिक्त 2700 करोड़ का निवेश होगा और जिसमें करीब 20,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।"
रायपुर
छत्तीसगढ़ के युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में संसद का किया घेराव
बेरोजगारी के मुद्दे में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की नेतृत्व में दिल्ली में संसद का किया घेराव
रोजगार दो,जंजीर नहीं, रोजगार दो या कुर्सी छोड़ो जैसे नारों के साथ दिल्ली में किया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में भी प्रदर्शन की तैयारी
जबलपुर: बर्फ फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का छापा
गंदगी के बीच फैक्ट्री में बनाया जा रहा था बर्फ
बर्फ बनाने के दौरान नहीं रखा जा रहा था हाइजीन का ध्यान
खाद्य विभाग टीम ने 5 क्विंटल बर्फ को कराया नष्ट
बेलबाग इलाके में संचालित हो रही थी बर्फ फैक्ट्री
दिल्ली: इंदिरा भवन में बिहार राज्य कांग्रेस समिति की बैठक चल रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता बैठक में शामिल हुए।
रायपुर
भूपेश बघेल ने BJP सरकार को बताया बिना राशन वाला सुशासन
मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा
CM के जिले के एक गांव में चावल नहीं मिल रहा है
आखिर यह कैसा सुशासन जहां राशन नहीं मिलता
कांपने की बात केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मुझे मत करे
तोखन साहू मुझे डराने की कोशिश मत करें
केंद्रीय राज्य मंत्री हैं जाकर चावल दिलाए: भूपेश बघेल
ग्वालियर
महापौर डॉ शोभा सिंह सिकरवार की निगम अध्यक्ष को चिट्टी
निगम परिषद की बैठकों से मुक्त करने के लिए लिखी चिट्ठी
आईबीसी 24 से बोली मेयर..
बजट सत्र में विपक्ष की तानाशाही दिखी है
प्रोटोकॉल के हिसाब से भी नही चल निगम परिषद की बैठक
मैं अपनी पूरी मौलिक निधि 66 वार्ड में खर्च करती हूं
बीजेपी के पार्षदों के वार्डों में भी खर्च करती हूं
लेकिन निगम में तानाशाही चल रही है
बहुमत के आधार पर वोटिंग कराकर मेरी निधि को नही बढ़ने दिया है
जबकि मैंने पार्षदों की निधि 65 लाख से 1 करोड़ 15 कर दी
लेकिन ये दलगत भावना से काम कर रहे है
इसलिए ऐसी बैठक में जाने से क्या फायदा
जहां मेरा अपमान हो रहा हो- शोभा सिंह सिकरवार
ग्वालियर
शहर की खस्ताहाल सड़को पर नोटिस,
प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन, कलेक्टर, निगम आयुक्त को नोटिस,
4 सप्ताह में मांगा जवाब,
कोर्ट ने पूछा- शहर की सड़कें कब बनेंगी,
हर सड़क टूटी फूटी पड़ी हुई है,
कब तक लोग गड्ढे वाली सड़कों से निकलेंगे ?
निगम ओर प्रशासन क्या कर रहा है ?
कैलाश अग्रवाल ने लगाई थी जनहित याचिका।
कोरबा: सड़क हादसे में सुरक्षाकर्मी की मौत
सड़क पार करते हुए ट्रेलर ने सुरक्षाकर्मी को रौंदा
घटना के बाद भाग रहे ड्राइवर को बाइक सवार ने पकड़ा
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया
कोरबा चांपा मार्ग में पताड़ी के पास हुआ हादसा
बीजापुर-
एनकाउंटर वाली जगह पर मिला नक्सलियों का पत्र
गोंडी भाषा में लिखा गया है 2 पन्ने का पत्र
नक्सलियों में दिख रहा गृहमंत्री अमित शाह की डेड लाइन का दहशत
फोर्स के बढ़ते दबाव और संगठन में दहशत का जिक्र
सरकार द्वारा खींची गई डेडलाइन का भी खौफ
नक्सली लीडर मोंटू ने लिखा है पत्र
महिला नक्सली कमांडर मनकी के नाम लिखा है गोंडी में पत्र
बीजापुर-
एनकाउंटर वाली जगह पर मिला नक्सलियों का पत्र
गोंडी भाषा में लिखा गया है 2 पन्ने का पत्र
नक्सलियों में दिख रहा गृहमंत्री अमित शाह की डेड लाइन का दहशत
फोर्स के बढ़ते दबाव और संगठन में दहशत का जिक्र
सरकार द्वारा खींची गई डेडलाइन का भी खौफ
नक्सली लीडर मोंटू ने लिखा है पत्र
महिला नक्सली कमांडर मनकी के नाम लिखा है गोंडी में पत्र
उज्जैन
CM डॉ मोहन यादव पहुंचे सेवा धाम आश्रम
अनाथ, दिव्यांग और बेसहारा लोगों के साथ मनाएंगे जन्मदिवस
बच्चे, महिला और वृद्धों के वार्डो में जाकर जानेंगे उनके हाल
आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 60वां जन्मदिवस
भोपाल
पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार करने का मामला...
पत्रकारों के विरोध के बाद कटारा हिल्स थाना प्रभारी के जी शुक्ला को किया गया लाइन अटैच....
पत्रकारों के साथ ही मध्यप्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी दिया था थाने में धरना....
द्वेषपूर्ण कार्रवाई के चलते पत्रकार कुलदीप सिंगरोनिया पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था...
मामलें की जांच करेंगे एडिशनल सीपी...
ट्रक ने हाइ टेंशन तार के टावर को मारी ठोकर
विधानसभा सभा समेत आसपास के गांव में बिजली सप्लाई हुई बंद
एक घंटे से सड़क के ऊपर झूल रहा हाइ टेंशन तार
हाइवे में लगा वाहनों का लंबा जाम
सद्दू के पास बरौदा गांव का मामला
ब्रेकिंग .....
- डीएवीवी का 567 करोड़ रु का बजट प्रस्तुत
- कार्यपरिषद ने बजट को दी मंजूरी
- 247 करोड़ रु के घाटे का बजट
- फीस में 10फीसदी की बढ़ोतरी की
- 2025-26 सत्र से ही लागू होगी बढ़ी हुई फीस
- नए विभाग स्थापित कर डीएवीवी बढ़ाएगा अपनी आय
- नए भवनों के निर्माण, शोध के लिए लैब, उपकरण खरीदी के लिए प्रावधान
- शिक्षकों की नियुक्ति, वेतन, कर्मचारियों से जुड़े प्रस्ताव के लिए भी प्रावधान
- कार्यपरिषद की बैठक में लगी मुहर
दंतेवाड़ा- अपडेट
उसपरी मुठभेड़ मामला
मारे गए एक नक्सली की हुई पहचान
मुठभेड़ में ढेर हुआ सुधीर उर्फ सुधाकर
डीकेएसजेडसी था मारा गया नक्सली
सुधाकर पर था 25 लाख का इनाम
तेलंगाना के वारंगल जिले का निवासी था सुधाकर
ग्वालियर
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच मूर्ति लगाने का मामला,
बाबा साहब अंबेडकर मूर्ति लगाने के समर्थन में उतरे वकील,
चीफ जस्टिस के नाम सौंपा में ज्ञापन,
वकीलों ने प्रिंसिपल रजिस्ट्रार को सौपां ज्ञापन,
14 अप्रैल तक मूर्ति लगाने की मांग,
2 दिन पहले बार एसोसिएशन में मूर्ति लगाने के काम को रुकवाया था,
दो खेमों में बंटे है हाईकोर्ट में वकील,
एक पक्ष मूर्ति लगाने के पक्ष में है, तो दूसरा कर रहा है विरोध।
जबलपुर@खाद्य विभाग की टीम ने स्ट्रीट फूड के खिलाफ खोला मोर्चा
विजय नगर चौपाटी में कार्यवाई कर फ़ास्ट फूड की गुणवत्ता जांचने कलेक्ट किए सैम्पल
कार्यवाई के दौरान खाद्य विभाग को मिली खराब सब्जियां
नगर निगम की टीम से सब्जियां करवाई गई नष्ट
कल विधानसभा में उत्तर मध्य के भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने स्ट्रीट में मिलने वाले फ़ास्ट फूड को लेकर उठाए थे सवाल
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सरहद पर चल रही पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों ने अब तक 3 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में झीरम कांड का मास्टरमाइंड चैतू उर्फ श्याम दादा भी मारा गया है।
हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
चैतू उर्फ श्याम दादा दरभा डिवीजन और दंडकारनय स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है।
#WATCH दिल्ली: कुणाल कामरा विवाद पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "...आप कोई भी हो लेकिन किसी का अपमान करना...एक व्यक्ति जिसके लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ है और आप उसका अपमान कर रहे हैं...ये लोग कौन हैं?...कॉमेडी के नाम पर गाली देना, लोगों का मज़ाक उड़ाना...हमें सोचना चाहिए कि… pic.twitter.com/Lg0qy6sCf2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
#WATCH दिल्ली बजट 2025-26 पर भाजपा विधायक शिखा रॉय ने कहा, "इससे ज्यादा संपूर्ण बजट नहीं हो सकता। हर वर्ग, हर मुद्दे को इसमें शामिल किया गया है। यही सुशासन का मॉडल है, यही सुशासन का बजट है।" pic.twitter.com/jljZfqkXOT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
#WATCH | #DelhiBudget2025 | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "आज यमुना सीवेज और प्रदूषित पानी से जूझ रही है... हम यमुना नदी की सफाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह हमारे लिए सिर्फ एक नदी नहीं है, यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है... 40 विकेन्द्रीकृत सीवेज प्लांट विकसित करने के लिए… pic.twitter.com/I975AIeZwd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "प्रदेश में लगातार नक्सलवाद के खिलाफ सरकार और सुरक्षा बल के जवान लड़ रहे हैं और सफलता भी मिल रही है। आज फिर मुठभेड़ जारी है और सफलता मिल रही है...गृह मंत्री अमित शाह को जो संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को… pic.twitter.com/Cfu7RoaIrt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
#WATCH पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय कोष के मुद्दे पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "हम कहते रहे हैं कि पश्चिम बंगाल को मिलने वाला केंद्रीय कोष राज्य को दिया जाना चाहिए...शिवराज चौहान (केंद्रीय कृषि मंत्री) बंगाली लोगों के खिलाफ हैं...वे वहां (पश्चिम बंगाल) सरकार बनाने की कोशिश… https://t.co/2F6NqcseQA pic.twitter.com/bv6od2Q8O2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
#WATCH | #DelhiBudget2025 पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "यह एक लाख करोड़ रुपए का ऐतिहासिक बजट है। इतनी बड़ी बढ़ोतरी दिल्ली के इतिहास में कभी भी देखने को नहीं मिली है...दिल्ली की ब्रांडिंग के लिए अलग से फंड लाया गया है। यह ऐतिहासिक बजट है..." pic.twitter.com/gsRSLo6vUA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
दिल्ली में 50000 अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे महिला सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
दिल्ली में सड़कों के के सुधार के लिए 3800 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
दिल्ली को ऐसा शहर बना बनाना है जो हर चुनौती का सामना कर सके और दुनिया में इसका नाम हो।
दिल्ली सरकार ने पानी के लिए 9000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
इसके अलावा पानी के लिए नए बोरवेल स्थापित किए जाएंगे।
वाटर बॉडीज के लिए 50 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है।
रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए 50 करोड़ और इमरजेंसी वाटर स्टोरेज के लिए 150 करोड़ आवंटित किए।
सीएम ने कहा कि पानी की उपलब्धता के लिए पड़ोसी राज्यों से भी बात की जाएगी जबकि पिछली सरकार केवल पड़ोसी राज्य को कोसती रही।
दिल्ली के अस्पतालों की निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए 1000 करोड़ रुयये के फंट का आवंटन किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने 24 अस्पतालों को बनाने का काम शुरू किया और सभी को ठप कर दिया हम कोशिश करेंगे इनमें से 10 से 13 साल का काम पूरा करें।
दिल्ली में पीएम श्री स्कूल खुलेंगे इसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट
दिल्ली के 100 स्कूलों में भाषा लैब खुलेगी, इसके लिए 21 करोड़ रुपये आवंटित
स्कूलों में नई कंप्यूटर लैब बनेगी इसके लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित
स्मार्ट क्लासेस बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित।
7000 कक्षाओं को कंप्यूटराइज किया जाएगा।
बच्चों को निशुल्क लैपटॉप दिए जाएंगे।
नरेला में स्कूल हब बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली के बजट में पर्यटन, कला संस्कृति पर फोकस होगा।
दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव होगा।
इसके लिए 30 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया।
सदन में बार-बार मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं।
सीएम ने कहा कि शीशमहल भी पर्यटन का हिस्सा होगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए बुजुर्गों के लिए पेंशन बढ़ाने का एलान किया है।
वृद्धा पेंशन स्कीम में 500 रुपये की वृद्धि की गई है।
इसके लिए 3227 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
इसके तहत 60 से 70 साल के बुजुर्गों को 2500 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
वहीं 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को अब 3000 रुपये पेंशन मिलेगी।
रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री आज शाम कर्नाटक की राजधानी और आईटी सिटी बेंगलुरु के लिए रवाना हो गये है। वे वहां कल आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर्स मीट में शिरकत करेंगे।
बेंगलुरु रवाना होने से पहले सीएम साय ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने बताया कि, यह हमारी सरकार का यह तीसरा कनेक्ट है। इससे पहले दिल्ली और मुंबई में भी यह कार्यक्रम हो चुका है। सीएम ने बताया कि, बेंगलुरु में कई उद्योगपतियों से मुलाकात होगी। कल की मुलाकात से कई निवेश प्रस्ताव आने की उम्मीद भी है।
जबलपुर: MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2025 पर हाई कोर्ट की जबलपुर बेंच ने एक बड़ा आदेश जारी किया है कोर्ट ने कहा है कि उसकी अनुमति के बिना प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित न किया जाये, इस मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी। कोर्ट ने राज्य सरकार को, एमपीपीएससी को नोटिस जारी किया है और जवाब तलब किया है।
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने संभल शहर में फ्लैग मार्च निकाला। CO अनुज चौधरी और ASP श्रीश चंद्र ने पुलिस बल का नेतृत्व किया। CO अनुज चौधरी ने कहा, “पूरे संभल क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया है। इसका उद्देश्य है कि लोगों में विश्वास बने और आगामी त्योहारों को कोई उपद्रवी खराब करने की कोशिश ना करे…” ASP श्रीश चंद्र ने कहा, “संभल क्षेत्र में रूट मार्च किया गया है…सभी लोगों में विश्वास जगाया गया है, कहीं भी अशांति नहीं है और सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाएंगे…अराजक तत्वों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी…”
#WATCH संभल, उत्तर प्रदेश: ASP श्रीश चंद्र ने कहा, “संभल क्षेत्र में रूट मार्च किया गया है…सभी लोगों में विश्वास जगाया गया है, कहीं भी अशांति नहीं है और सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाएंगे…अराजक तत्वों से पुलिस कड़ाई से निपटेगी…” https://t.co/kBHFLestre pic.twitter.com/ONI9iH2RBL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “इस साल दिल्ली सरकार का बजट 1 लाख करोड़ रुपए का है…” NCR क्षेत्र के साथ बेहतर संपर्क हेतु बुनियादी ढांचे के विकास हेतु 1000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं…” दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “…विशेष तौर पर महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 50,000 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे। सड़क और पुल के बुनियादी ढांचे के लिए 3843 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। झुग्गी-झोपड़ियों और जेजे कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं…”
#WATCH दिल्ली विधानसभा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “इस साल दिल्ली सरकार का बजट 1 लाख करोड़ रुपए का है…”
(सोर्स: दिल्ली विधानसभा) pic.twitter.com/UHspUsaq90
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 25 मार्च को उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी, ताजपुर औद्योगिक क्षेत्र और मेडिकल डिवाइसेस पार्क में 27 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। वह उज्जैन की विक्रम उद्योगपुरी में 28.1 करोड़ रुपये की लागत से बने सामान्य अपशिष्ट उपचार केंद्र (सीईटीपी) का लोकार्पण भी करेंगे। इन इकाइयों में 1127 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे 4700 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। इस निवेश से उज्जैन औद्योगिकीकरण का नया केंद्र बनेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को और अधिक गति मिलेगी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य में बेरोजगारी दर 2016-17 में 19 प्रतिशत थी जो आज घटकर तीन प्रतिशत पर आ गई है। वर्ष 2017 में पहली बार और 25 मार्च 2022 को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने अपने आठ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया और पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर प्रहार किया।
भदभदा पुल से नवविवाहिता ने लगाई छलांग...
मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई नीलबड़ निवासी नवविवाहिता की जान, डूबने से बचाया...
शारदा हॉस्पिटल में कराया भर्ती....
कमलानगर थाने इलाके की घटना...
मामले की जांच में जुटी पुलिस..
छिंदवाड़ा-
रेत माफियाओं ने खनिज विभाग की टीम पर किया हमला
फिल्मी स्टाइल में रेत से भरा ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए बदमाश
खनिज विभाग ने एक ट्रैक्टर जब्त कर थाने में खड़ा किया
कल देर रात कार्रवाई करने पहुंची थी खनिज विभाग की टीम
खनिज विभाग की टीम ने तामिया थाने में दर्ज करवाई शिकायत
बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को मिला ISO सर्टिफिकेट
बिलासपुर रेल जोन की पहली ISO सर्टिफाइड ट्रेन बनी
ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट मिला
गुणवत्ता और उत्कृष्टता की नई पहचान है ये सर्टिफिकेट
राजगढ़-
करनवास थाने में बिजली कंपनी के JE और TI में विवाद
बिजली विभाग के अधिकारी SDOP कार्यालय पहुंचे
पुलिस पर मीटर रीडर, संविदा कर्मचारियों सहित JE से बदसलूकी का आरोप
पूर्व में भी कई ग्रामीणों ने की है JE की शिकायत
पचोर और ब्यावरा के बिजली कर्मचारियों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
करनवास थाना का बकाया बिल वसूलने गए थे बिजली विभाग के कर्मचारी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बेंगलुरु रवाना
इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में होंगे शामिल
हमारी सरकार का यह तीसरा इन्वेस्टर कनेक्ट : cm
इससे पहले दिल्ली और मुंबई में हो चुका है कार्यक्रम।: cm
बेंगलुरु में कई उद्योगपतियों से मुलाकात होगी: cm
कल की मुलाकात से कई निवेश प्रस्ताव आने की उम्मीद: cm
टीकमगढ़-
पोस्ट ऑफिस में युवती ने किया हंगामा
पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी और युवती के बीच झुमाझटकी
कर्मचारी और युवती के बीच प्रेम प्रसंग में हुआ विवाद
कोतवाली पुलिस दोनों को साथ लेकर गई, जांच जारी
रायसेन-
मिर्गी का दौरा आने से कुएं में गिरा बुजुर्ग
3 युवकों ने बचाई बुजुर्ग की जान
कुएं की मुंडेर पर बैठा था बुजुर्ग
बेगमगंज के दशहरा मैदान की घटना
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "आज कैबिनेट बैठक में जो हमने महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं उसमें हरियाणा आत्मनिर्भर कपड़ा नीति की अवधि बढ़ाकर 18 दिसंबर 2026 तक कर दिया गया है...हरियाणा, पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में कपड़ा उद्योग को विकसित करने पर हम विशेष ध्यान दे रहे हैं...पीएम मोदी के 5F विजन-फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन पर आधारित है। इस नीति में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार की रियायतें देने का प्रावधान है..इस योजना में अब 108 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है और करीब 1800 करोड़ रुपए का निवेश भी हुआ है और 10,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिले हैं इसके अतिरिक्त 2700 करोड़ का निवेश होगा और जिसमें करीब 20,000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।"
रायपुर
छत्तीसगढ़ के युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में संसद का किया घेराव
बेरोजगारी के मुद्दे में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की नेतृत्व में दिल्ली में संसद का किया घेराव
रोजगार दो,जंजीर नहीं, रोजगार दो या कुर्सी छोड़ो जैसे नारों के साथ दिल्ली में किया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में भी प्रदर्शन की तैयारी
जबलपुर: बर्फ फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का छापा
गंदगी के बीच फैक्ट्री में बनाया जा रहा था बर्फ
बर्फ बनाने के दौरान नहीं रखा जा रहा था हाइजीन का ध्यान
खाद्य विभाग टीम ने 5 क्विंटल बर्फ को कराया नष्ट
बेलबाग इलाके में संचालित हो रही थी बर्फ फैक्ट्री
दिल्ली: इंदिरा भवन में बिहार राज्य कांग्रेस समिति की बैठक चल रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा नेता मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता बैठक में शामिल हुए।
रायपुर
भूपेश बघेल ने BJP सरकार को बताया बिना राशन वाला सुशासन
मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा
CM के जिले के एक गांव में चावल नहीं मिल रहा है
आखिर यह कैसा सुशासन जहां राशन नहीं मिलता
कांपने की बात केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मुझे मत करे
तोखन साहू मुझे डराने की कोशिश मत करें
केंद्रीय राज्य मंत्री हैं जाकर चावल दिलाए: भूपेश बघेल
ग्वालियर
महापौर डॉ शोभा सिंह सिकरवार की निगम अध्यक्ष को चिट्टी
निगम परिषद की बैठकों से मुक्त करने के लिए लिखी चिट्ठी
आईबीसी 24 से बोली मेयर..
बजट सत्र में विपक्ष की तानाशाही दिखी है
प्रोटोकॉल के हिसाब से भी नही चल निगम परिषद की बैठक
मैं अपनी पूरी मौलिक निधि 66 वार्ड में खर्च करती हूं
बीजेपी के पार्षदों के वार्डों में भी खर्च करती हूं
लेकिन निगम में तानाशाही चल रही है
बहुमत के आधार पर वोटिंग कराकर मेरी निधि को नही बढ़ने दिया है
जबकि मैंने पार्षदों की निधि 65 लाख से 1 करोड़ 15 कर दी
लेकिन ये दलगत भावना से काम कर रहे है
इसलिए ऐसी बैठक में जाने से क्या फायदा
जहां मेरा अपमान हो रहा हो- शोभा सिंह सिकरवार
ग्वालियर
शहर की खस्ताहाल सड़को पर नोटिस,
प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन, कलेक्टर, निगम आयुक्त को नोटिस,
4 सप्ताह में मांगा जवाब,
कोर्ट ने पूछा- शहर की सड़कें कब बनेंगी,
हर सड़क टूटी फूटी पड़ी हुई है,
कब तक लोग गड्ढे वाली सड़कों से निकलेंगे ?
निगम ओर प्रशासन क्या कर रहा है ?
कैलाश अग्रवाल ने लगाई थी जनहित याचिका।
कोरबा: सड़क हादसे में सुरक्षाकर्मी की मौत
सड़क पार करते हुए ट्रेलर ने सुरक्षाकर्मी को रौंदा
घटना के बाद भाग रहे ड्राइवर को बाइक सवार ने पकड़ा
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया
कोरबा चांपा मार्ग में पताड़ी के पास हुआ हादसा
बीजापुर-
एनकाउंटर वाली जगह पर मिला नक्सलियों का पत्र
गोंडी भाषा में लिखा गया है 2 पन्ने का पत्र
नक्सलियों में दिख रहा गृहमंत्री अमित शाह की डेड लाइन का दहशत
फोर्स के बढ़ते दबाव और संगठन में दहशत का जिक्र
सरकार द्वारा खींची गई डेडलाइन का भी खौफ
नक्सली लीडर मोंटू ने लिखा है पत्र
महिला नक्सली कमांडर मनकी के नाम लिखा है गोंडी में पत्र
बीजापुर-
एनकाउंटर वाली जगह पर मिला नक्सलियों का पत्र
गोंडी भाषा में लिखा गया है 2 पन्ने का पत्र
नक्सलियों में दिख रहा गृहमंत्री अमित शाह की डेड लाइन का दहशत
फोर्स के बढ़ते दबाव और संगठन में दहशत का जिक्र
सरकार द्वारा खींची गई डेडलाइन का भी खौफ
नक्सली लीडर मोंटू ने लिखा है पत्र
महिला नक्सली कमांडर मनकी के नाम लिखा है गोंडी में पत्र
उज्जैन
CM डॉ मोहन यादव पहुंचे सेवा धाम आश्रम
अनाथ, दिव्यांग और बेसहारा लोगों के साथ मनाएंगे जन्मदिवस
बच्चे, महिला और वृद्धों के वार्डो में जाकर जानेंगे उनके हाल
आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 60वां जन्मदिवस
भोपाल
पत्रकार के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार करने का मामला...
पत्रकारों के विरोध के बाद कटारा हिल्स थाना प्रभारी के जी शुक्ला को किया गया लाइन अटैच....
पत्रकारों के साथ ही मध्यप्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी दिया था थाने में धरना....
द्वेषपूर्ण कार्रवाई के चलते पत्रकार कुलदीप सिंगरोनिया पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था...
मामलें की जांच करेंगे एडिशनल सीपी...
ट्रक ने हाइ टेंशन तार के टावर को मारी ठोकर
विधानसभा सभा समेत आसपास के गांव में बिजली सप्लाई हुई बंद
एक घंटे से सड़क के ऊपर झूल रहा हाइ टेंशन तार
हाइवे में लगा वाहनों का लंबा जाम
सद्दू के पास बरौदा गांव का मामला
ब्रेकिंग .....
- डीएवीवी का 567 करोड़ रु का बजट प्रस्तुत
- कार्यपरिषद ने बजट को दी मंजूरी
- 247 करोड़ रु के घाटे का बजट
- फीस में 10फीसदी की बढ़ोतरी की
- 2025-26 सत्र से ही लागू होगी बढ़ी हुई फीस
- नए विभाग स्थापित कर डीएवीवी बढ़ाएगा अपनी आय
- नए भवनों के निर्माण, शोध के लिए लैब, उपकरण खरीदी के लिए प्रावधान
- शिक्षकों की नियुक्ति, वेतन, कर्मचारियों से जुड़े प्रस्ताव के लिए भी प्रावधान
- कार्यपरिषद की बैठक में लगी मुहर
दंतेवाड़ा- अपडेट
उसपरी मुठभेड़ मामला
मारे गए एक नक्सली की हुई पहचान
मुठभेड़ में ढेर हुआ सुधीर उर्फ सुधाकर
डीकेएसजेडसी था मारा गया नक्सली
सुधाकर पर था 25 लाख का इनाम
तेलंगाना के वारंगल जिले का निवासी था सुधाकर
ग्वालियर
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच मूर्ति लगाने का मामला,
बाबा साहब अंबेडकर मूर्ति लगाने के समर्थन में उतरे वकील,
चीफ जस्टिस के नाम सौंपा में ज्ञापन,
वकीलों ने प्रिंसिपल रजिस्ट्रार को सौपां ज्ञापन,
14 अप्रैल तक मूर्ति लगाने की मांग,
2 दिन पहले बार एसोसिएशन में मूर्ति लगाने के काम को रुकवाया था,
दो खेमों में बंटे है हाईकोर्ट में वकील,
एक पक्ष मूर्ति लगाने के पक्ष में है, तो दूसरा कर रहा है विरोध।
जबलपुर@खाद्य विभाग की टीम ने स्ट्रीट फूड के खिलाफ खोला मोर्चा
विजय नगर चौपाटी में कार्यवाई कर फ़ास्ट फूड की गुणवत्ता जांचने कलेक्ट किए सैम्पल
कार्यवाई के दौरान खाद्य विभाग को मिली खराब सब्जियां
नगर निगम की टीम से सब्जियां करवाई गई नष्ट
कल विधानसभा में उत्तर मध्य के भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने स्ट्रीट में मिलने वाले फ़ास्ट फूड को लेकर उठाए थे सवाल
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सरहद पर चल रही पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। जवानों ने अब तक 3 नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में झीरम कांड का मास्टरमाइंड चैतू उर्फ श्याम दादा भी मारा गया है।
हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
चैतू उर्फ श्याम दादा दरभा डिवीजन और दंडकारनय स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य है।
#WATCH दिल्ली: कुणाल कामरा विवाद पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "...आप कोई भी हो लेकिन किसी का अपमान करना...एक व्यक्ति जिसके लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ है और आप उसका अपमान कर रहे हैं...ये लोग कौन हैं?...कॉमेडी के नाम पर गाली देना, लोगों का मज़ाक उड़ाना...हमें सोचना चाहिए कि… pic.twitter.com/Lg0qy6sCf2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
#WATCH दिल्ली बजट 2025-26 पर भाजपा विधायक शिखा रॉय ने कहा, "इससे ज्यादा संपूर्ण बजट नहीं हो सकता। हर वर्ग, हर मुद्दे को इसमें शामिल किया गया है। यही सुशासन का मॉडल है, यही सुशासन का बजट है।" pic.twitter.com/jljZfqkXOT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
#WATCH | #DelhiBudget2025 | दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "आज यमुना सीवेज और प्रदूषित पानी से जूझ रही है... हम यमुना नदी की सफाई के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह हमारे लिए सिर्फ एक नदी नहीं है, यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है... 40 विकेन्द्रीकृत सीवेज प्लांट विकसित करने के लिए… pic.twitter.com/I975AIeZwd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "प्रदेश में लगातार नक्सलवाद के खिलाफ सरकार और सुरक्षा बल के जवान लड़ रहे हैं और सफलता भी मिल रही है। आज फिर मुठभेड़ जारी है और सफलता मिल रही है...गृह मंत्री अमित शाह को जो संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को… pic.twitter.com/Cfu7RoaIrt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
#WATCH पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय कोष के मुद्दे पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "हम कहते रहे हैं कि पश्चिम बंगाल को मिलने वाला केंद्रीय कोष राज्य को दिया जाना चाहिए...शिवराज चौहान (केंद्रीय कृषि मंत्री) बंगाली लोगों के खिलाफ हैं...वे वहां (पश्चिम बंगाल) सरकार बनाने की कोशिश… https://t.co/2F6NqcseQA pic.twitter.com/bv6od2Q8O2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
#WATCH | #DelhiBudget2025 पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "यह एक लाख करोड़ रुपए का ऐतिहासिक बजट है। इतनी बड़ी बढ़ोतरी दिल्ली के इतिहास में कभी भी देखने को नहीं मिली है...दिल्ली की ब्रांडिंग के लिए अलग से फंड लाया गया है। यह ऐतिहासिक बजट है..." pic.twitter.com/gsRSLo6vUA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
दिल्ली में 50000 अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे महिला सुरक्षा को मजबूती मिलेगी।
दिल्ली में सड़कों के के सुधार के लिए 3800 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
दिल्ली को ऐसा शहर बना बनाना है जो हर चुनौती का सामना कर सके और दुनिया में इसका नाम हो।
दिल्ली सरकार ने पानी के लिए 9000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
इसके अलावा पानी के लिए नए बोरवेल स्थापित किए जाएंगे।
वाटर बॉडीज के लिए 50 करोड़ रुपये का प्राविधान किया गया है।
रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए 50 करोड़ और इमरजेंसी वाटर स्टोरेज के लिए 150 करोड़ आवंटित किए।
सीएम ने कहा कि पानी की उपलब्धता के लिए पड़ोसी राज्यों से भी बात की जाएगी जबकि पिछली सरकार केवल पड़ोसी राज्य को कोसती रही।
दिल्ली के अस्पतालों की निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए 1000 करोड़ रुयये के फंट का आवंटन किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने 24 अस्पतालों को बनाने का काम शुरू किया और सभी को ठप कर दिया हम कोशिश करेंगे इनमें से 10 से 13 साल का काम पूरा करें।
दिल्ली में पीएम श्री स्कूल खुलेंगे इसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट
दिल्ली के 100 स्कूलों में भाषा लैब खुलेगी, इसके लिए 21 करोड़ रुपये आवंटित
स्कूलों में नई कंप्यूटर लैब बनेगी इसके लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित
स्मार्ट क्लासेस बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित।
7000 कक्षाओं को कंप्यूटराइज किया जाएगा।
बच्चों को निशुल्क लैपटॉप दिए जाएंगे।
नरेला में स्कूल हब बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली के बजट में पर्यटन, कला संस्कृति पर फोकस होगा।
दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव होगा।
इसके लिए 30 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया।
सदन में बार-बार मोदी-मोदी के नारे लग रहे हैं।
सीएम ने कहा कि शीशमहल भी पर्यटन का हिस्सा होगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए बुजुर्गों के लिए पेंशन बढ़ाने का एलान किया है।
वृद्धा पेंशन स्कीम में 500 रुपये की वृद्धि की गई है।
इसके लिए 3227 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
इसके तहत 60 से 70 साल के बुजुर्गों को 2500 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।
वहीं 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को अब 3000 रुपये पेंशन मिलेगी।