CG Assembly Budget Session 2024: सदन में आज गूंजेगा ‘महादेव एप’ का मुद्दा, इन मामलों को लेकर भी लगाए गए प्रश्न, हंगामेदार हो सकती है आज की कार्यवाही
CG Assembly Budget Session 2024: सदन में आज गूंजेगा 'महादेव एप' का मुद्दा, इन मामलों को लेकर भी लगाए गए प्रश्न

CG Assembly Budget Session 2024
रायपुर: CG Assembly Budget Session 2024 छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है और आज के दिन सदन में भारी हंगामा देखने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज सदन में महादेव एप और पीएम आवास योजना का मुद्दा गूंजने वाला है। वहीं, ध्यानाकर्षण में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल और सुकमा नक्सल मुठभेड़ को लेकर प्रश्न लगाए गए हैं।
CG Assembly Budget Session 2024 मिली जानकारी के अनुसार आज ज्यादातर सवाल गृहमंत्री विजय शर्मा और उद्योग एवं वाणिज्य कर मंत्री लखन लाल देवांगन के विभाग से संबंधित लगाए गए हैं। वहीं, सदन की चौथे दिन की कार्यवाही के दौरान आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पटल पर रखेंगे, उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्व विद्यालय वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे।
सदन की कार्यवाही के दौरान ध्यानाकर्षण में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल भवनों के पुनर्निर्माण पर अनियमितता और सुकमा के टैकलगुडेम में नक्सली मुठभेड़ में तीन जवानों की शहीद होने का मामला उठेगा। इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान तीखे नोकझोंक के भी आसार दिख रहे हैं।