Mahtari Vandana Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए 1.35 लाख नए आवेदन, महिलाओं को इस दिन मिलेगा लाभ, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी जानकारी

Mahtari Vandana Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए 1.35 लाख नए आवेदन, महिलाओं को इस दिन मिलेगा लाभ, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी जानकारी

Mahtari Vandana Yojana: महतारी वंदन योजना के लिए 1.35 लाख नए आवेदन, महिलाओं को इस दिन मिलेगा लाभ, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी जानकारी

Mahtari Vandana Yojana/Image Source: IBC24

Modified Date: July 20, 2025 / 02:57 pm IST
Published Date: July 20, 2025 2:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना,
  • योजना को मिल रही बड़ी सफलता,
  • 1.35 लाख से अधिक महिलाओं ने किया आवेदन,

रायपुर: Mahtari Vandana Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना लगातार महिलाओं के जीवन में आर्थिक संबल का माध्यम बन रही है। राज्य में सुशासन तिहार के तहत इस योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। तिहार के दौरान 1 लाख 35 हजार 800 से अधिक महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है।

Read More : धन योग का उत्तम संयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य, सूर्यदेव की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम

Mahtari Vandana Yojana: इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने IBC24 से बातचीत करते हुए कहा कि साय सरकार ने महिलाओं से किए वादों को निभाया है और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 70 लाख महिलाओं को इस योजना का सीधा लाभ मिल रहा है।

 ⁠

Read More : पुलिस विभाग में फिर हुआ बड़ा तबादला, एक साथ कई थाना प्रभारी, SI, एएसआई का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

Mahtari Vandana Yojana: मंत्री राजवाड़े ने कहा की महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दे रही है। अब तक इस योजना की 17वीं किस्त वितरित की जा चुकी है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी समय में जब पोर्टल दोबारा खोला जाएगा तब शेष पात्र हितग्राहियों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।