Mahtari Vandana Yojana ke Liye Aavedan: महतारी वंदन योजना के लिए इस दिन से फिर शुरू होगा आवेदन, खुद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी जानकारी
Mahtari Vandana Yojana ke Liye Aavedan: महतारी वंदन योजना के लिए इस दिन से फिर शुरू होगा आवेदन, खुद मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी जानकारी
Mahtari Vandana Yojana ke Liye Aavedan / महतारी वंदन योजना के लिए इस दिन से फिर शुरू होगा आवेदन / Image Source: IBC24 Customized
रायपुर: Mahtari Vandana Yojana ke Liye Aavedan Kaise Karen छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने महिलाओं को सबल बनाने के लिए खास ‘महतारी वंदन योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए भुगतान किए जाते हैं। हालांकि हाल ही में इस योजना के माध्यम से फर्जीवाड़ा की खबर भी सामने आई थी, जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 35 हजार से अधिक महतारियों के पैसे रोक दिए गए हैं।
वहीं, महतारी वंदन योजना का लाभ लेने से कई महिलाएं वंचित रह गईं थी, जिनके लिए अब जल्द ही एक और मौका मिलने वाला है। इसकी जानकारी खुद महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है। लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना 2.0 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम फिर से फॉर्म जारी करने जा रहे हैं, ऐसी महिलाएं जो छूट गईं, उन्हें फिर से मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि, इसे निकाय चुनाव के बाद जारी किया जाएगा।
मंत्री राजवाड़े ने बताया कि इस वक्त 38 हजार के करीब महिलाओं को योजना की राशि नहीं मिल पा रही है। इसमें अलग-अलग कारण सामने आए हैं, अकाउंट आधार से लिंक न होना, खाता बंद होना या दूसरा खाता शुरू करना। इसमें हर केस को देखकर व्यवस्था ठीक करने और महिलाओं को पैसे दिए जाने पर विभाग ने काम शुरू कर दिया है।
छत्तीसगढ़ की सरकार एक नई योजना भी शुरू कर चुकी है। महतारी वंदन में जिस तरह से महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए हर महीने आते हैं। नई योजना में महिलाओं को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। हालांकि, ये राशि लोन के रूप में एकमुश्त होगी। इस योजना का नाम है ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’। इस योजना का फायदा उन महिलाओं को मिलेगा जिनका खाता राज्य ग्रामीण बैंक में है। जिन महिलाओं को इस खाते में महतारी वंदन योजना की राशि मिलती है वो स्वरोजगार के लिए 25 हजार रुपए तक का लोन बिना किसी औपचारिकता के आसानी से ले पाएंगी। राज्य ग्रामीण बैंक इस योजना को मॉनिटर करेगा।

Facebook



