मंत्री अमरजीत भगत ने अपने मूंछो को लगाया दांव पर, कहा ‘2023 में नहीं जीती कांग्रेस तो कटा लेंगे’
Minister's challenge to BJP
Minister’s challenge to BJP: सियासत में कब और क्या दांव पर लग जाएँ कहना मुश्किल होता हैं, लेकिन इन दिनों छत्तीसगढ़ में मचे राजनीतिक घमासान के बीच नेता और मंत्री अपने बाल और मूंछो को दांव पर लगा रहे। दरअसल प्रदेश के खाद्य मंत्री ने अपनी मूंछो को दांव पर लगा दिया हैं, उन्होंने कहा है की अगर कांग्रेस 2023 में नहीं जीती तो वह अपनी मूछें कटा लेंगे।
एशिया की पहली महिला लोको पायलट, अब दौड़ा रही हैं वंदे भारत एक्सप्रेस, बना चुकी हैं कई रिकॉर्ड
Minister’s challenge to BJP: आज ही भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता और पूर्व संसद नंदकुमार साय ने अपने बालों को दांव पर लगाया था। दरअसल रामविचार नेताम ने अपने बयान में कहा था की नंदकुमार साय भाजपा की जीत पर ही बाल कटवाएंगे। उनके इसी चुनौती के बाद मंत्री अमरजीत सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई। भगत ने पलटवार करते हुए यह भी कहा की बाल नहीं कटाने से कोई चुनाव नहीं जीत जाता।

Facebook



