Bhawna Bohra in Mahakumbh: महाकुम्भ जाते रास्ते में दिखी टपरी.. खुद बनाने लगी चाय, आप भी देखें विधायक भावना बोहरा का अनोखा अंदाज..

इस अनोखे पल की तस्वीरें भावना बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। उनके इस सहज और दिलचस्प अंदाज ने एक बार फिर उनकी सादगी और लोगों से जुड़ाव को उजागर किया है।

Bhawna Bohra in Mahakumbh: महाकुम्भ जाते रास्ते में दिखी टपरी.. खुद बनाने लगी चाय, आप भी देखें विधायक भावना बोहरा का अनोखा अंदाज..

MLA Bhawna Bohra Latest Images and Videos || Image- Bhawna Bohra Social Media Instagram

Modified Date: January 21, 2025 / 05:36 pm IST
Published Date: January 21, 2025 5:35 pm IST

MLA Bhawna Bohra made tea herself at the shop : रायपुर: पंडरिया की भाजपा विधायक और समाजसेवी भावना बोहरा की अलग पहचान उनके सरल स्वभाव और सहजता के कारण है। वह जिस तरह से लोगों से मिलती-जुलती हैं, वह उन्हें खास बनाता है। भावना बोहरा अक्सर इस तरह व्यवहार करती हैं जैसे वह हर किसी को बरसों से जानती हों। कभी वह जमीन पर बैठकर महिलाओं के साथ चर्चा करती हैं, तो कभी बिना सूचना दिए अपने क्षेत्र के लोगों का हालचाल जानने उनके घर पहुंच जाती हैं।

MLA Bhawna Bohra Latest Images and Videos

सुरक्षा घेरे में रहने वाली इस महिला विधायक का यह मिलनसार स्वभाव कोई नया नहीं है। समाजसेवा से जुड़े होने के कारण वह आम जनता के साथ गहरा संबंध रखती हैं। भावना बोहरा हर किसी से आत्मीयता से पेश आती हैं, उनकी समस्याओं को ध्यान से सुनती हैं और उन्हें अपने स्तर पर सुलझाने का प्रयास करती हैं।

Read More: Govt Employees Suspension Order: बीईओ दफ्तर की दो महिला क्लर्क सस्पेंड.. पेंशन प्रकरण के लिए कर रही थी पैसे की मांग, वायरल हुआ था ऑडियो

 ⁠

MLA Bhawna Bohra made tea herself at the shop : इन दिनों भावना बोहरा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने पहुंची हैं। यात्रा के दौरान, जब वह मिर्जापुर के पास पहुंचीं, तो उनकी नजर एक चाय की छोटी सी टपरी पर पड़ी। वहां रुकने के बाद, उन्होंने चाय का ऑर्डर देने के बजाय खुद ही चाय बनाने का फैसला किया। वह टपरी के अंदर गईं और चाय बनाने लगीं। उनका यह अंदाज देखकर वहां मौजूद लोग और आसपास के लोग हैरान रह गए।

Read Also: Kawasi Lakhma on liquor scam: 4 फरवरी तक जेल में रहेंगे पूर्व मंत्री कवासी लखमा, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड में भेजा 

इस अनोखे पल की तस्वीरें भावना बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। उनके इस सहज और दिलचस्प अंदाज ने एक बार फिर उनकी सादगी और लोगों से जुड़ाव को उजागर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhawna Bohra (@bhawnabohrabjp)


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown