Mohan Markam will take oath as minister

CM भूपेश की BJP को नसीहत, ‘अपने आप को गीला होने से बचाएँ, दूसरों के घर पर छाता तानने की कोशिश न करें’

Edited By :   Modified Date:  July 13, 2023 / 08:17 PM IST, Published Date : July 13, 2023/8:17 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया है कि डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है साथ ही मोहन मरकाम भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बाबत राजभवन पत्र प्रेषित कर दिया गया है, (Mohan Markam will take oath as minister) जैसे ही वे समय निर्धारित करेंगे शपथ ग्रहण होगा।

MP पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दिया धरना

सीएम ने बताया की चूंकि मंत्रिमंडल में मोहन मरकाम को शामिल किया जा रहा है और डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इस्तीफ़ा दे दिया है लिहाजा मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल संभव है। डॉ रमन सिंह द्वारा सौ दिनों का मंत्री बनाकर झुनझुना पकड़ाने के तंज पर पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि वे अपने बारे में देखें की उनकी स्थिति क्या है? सीएम ने कहा की उनके सीनियर मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, प्रेमप्राकलश पांडेय की स्थिति क्या हैं? वे उन्हें सम्मान दे ले, उनका हित साध ले। जितनी भी समितियां बनी सबसे बाहर कर दिए गए, इसलिए पहले अपना घर देख लें फिर दूसरों की बात करें।

CG News: मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर मोहन मरकाम ने जताया आभार, CM भूपेश को बताया देश का नंबर 1 मुख्यमंत्री..

(Mohan Markam will take oath as minister) सरकार और संगठन में फेरबदल का कांग्रेस के 75 पर के लक्ष्य पर कितना प्रभाव नजर आएगा के सवाल पर उन्होंने कहा की निश्चित रूप से इसका असर दिखाई देगा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें