24 से 28 जुलाई तक रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर का दौरा करेंगे मोहन मरकाम…

24 से 28 जुलाई तक रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर : Mohan Markam will visit Raipur, Surguja, Bilaspur and Bastar from 24 to 28 July...

24 से 28 जुलाई तक रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर का दौरा करेंगे मोहन मरकाम…
Modified Date: July 23, 2023 / 10:58 pm IST
Published Date: July 23, 2023 10:58 pm IST

रायपुर । आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री  मोहन मरकाम 24 जुलाई से 28 जुलाई तक रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर, कोण्डागांव और बस्तर जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही विभागीय काम-काज की समीक्षा करेंगे। मंत्री मोहन मरकाम 24 जुलाई को प्रातः 11 बजे आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नवा रायपुर अटल नगर के सभाकक्ष में विभागीय काम-काज की समीक्षा करेंगे।  निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री  मरकाम 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे रायपुर से सरगुजा के लिए रवाना होंगे, वे रात्रि 8 बजे जिला कोरबा पहुंचकर वहां रात्रि विश्राम करेंगे। 25 जुलाई को सुबह 8.30 बजे अम्बिकापुर के लिए रवाना होंगे और वहां दोपहर एक बजे अम्बिकापुर के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे।

यह भी पढ़े :  सोमवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा खास, जातकों पर बरसेगी भगवान भोलेनाथ की कृपा, होगी धन की प्राप्ति

मंत्री मरकाम 26 जुलाई को सुबह 5 बजे अम्बिकापुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे और वहां कलेक्ट्रेट बिलासपुर के मंथन सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। बैठक पश्चात शाम 5 बजे बिलासपुर से रवाना होकर रात्रि 8 बजे बस्तर बाड़ा रायपुर पहुंचेंगे। मंत्री मरकाम 27 जुलाई को सुबह 5 बजे रायपुर से कोण्डागांव के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां सबेरे 8 बजे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री  मरकाम 28 जुलाई को सुबह 11 बजे जगदलपुर जिला बस्तर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर एक बजे जिला बस्तर के प्रेरणा हॉल में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक पश्चात शाम 5 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे कोण्डागांव पहुंचेंगे।

 ⁠

यह भी पढ़े :  नम्रता मल्ला ने कव्वाली गाते हुए दिखाई अपनी अदाएं, फैंस जमकर कर रहे एक्ट्रेस की तारीफ, देखें वीडियो


लेखक के बारे में