Mowa Over Bridge BT Work: मोवा ओवर ब्रिज में फिर होगा मरम्मत का काम.. IBC24 ने दिखाई थी BT वर्क में लीपापोती की खबर..

ओवरब्रिज के जिस हिस्से में डामर से गिट्टी निकल रही है, वहां के डामर को उखाड़ कर पुनः कार्य कराया जाएगा। ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य का भुगतान कार्य की गुणवत्ता के पूर्ण परीक्षण के उपरांत किया जाएगा।

Mowa Over Bridge BT Work: मोवा ओवर ब्रिज में फिर होगा मरम्मत का काम.. IBC24 ने दिखाई थी BT वर्क में लीपापोती की खबर..

Mowa Over Bridge BT Work IBC24 News | Image- IBC24 News File

Modified Date: January 9, 2025 / 06:41 pm IST
Published Date: January 9, 2025 6:41 pm IST

Mowa Over Bridge BT Work : रायपुर। बीटी यानि बिटुमिनस ट्रीटमेंट के लिए अति व्यस्ततम मोवा ओवरब्रिज को 3 जनवरी से लेकर 8 जनवरी यानी 6 दिनों के लिए ब्लॉक किया गया था। वही आज यानि गुरुवार को काम पूरा होने के दावे के साथ ब्रिज को आम आवागमन के लिए खोल दिया गया। इन छह दिनों में मोवा ओवरब्रिज पर क्या और किस गुणवत्ता के साथ काम हुआ इसकी डिटेल रिपोर्टिंग IBC24 ने की थी।

Read More: CG Naxalites Surrender News: दो महिला नक्सलियों ने पुलिस के सामने डाले हथियार.. छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर थे सक्रिय, दोनों पर कुल 10 लाख का इनाम..

इस रिपोर्टिंग में पाया गया कि 80 लाख रुपये के इस बीटी कार्य में जमकर गड़बड़ी और उदासीनता बरती गई है। ट्रेफिक शुरू होने के पहले ही दिन मोवा ओवरब्रिज के ताजा डामरीकरण का आलम यह था कि गिट्टियां उखड़ने लगी थी। इतना ही नहीं बल्कि ब्रिज के कोर हिस्से की भी मरम्मत नहीं की गई थी और इसे हाथों से उखाड़ा जा सकता था।

 ⁠

Mowa Over Bridge BT Work : आम लोगों ने इस पर अपनी गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि प्रशासन ने 6 दिनों तक मार्ग डाइवर्ट कर यह काम कराया लेकिन सड़क की हालत पहले ज्यादा बेहतर थी। उन्होंने इस बीटी वर्क में गड़बड़ी किये जाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए।

Read More: CG Municipal Election Updates: 25 जनवरी को होगा महापौर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान.. निकाय चुनाव के लिए BJP ने बनाई 8 सदस्यों की कमेटी

IBC24 के इस खबर का फौरन असर हुआ और प्रशासन की तरफ से बताया गया कि राजधानी रायपुर में मोवा रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर विद्यमान डामरीकृत सतह को उखाड़कर नया डामरीकरण मरम्मत का कार्य विगत 3 जनवरी 2025 से प्रारंभ किया गया था। कार्य जल्द पूर्ण करने और यातायात के दबाव के कारण रात्रि 3-4 बजे तक डामरीकरण किया जा रहा था। आज सुबह देखने में आया कि डामर से कुछ जगह गिट्टी निकल रही है जो कि डामर का मटेरियल अधिक गरम होने के कारण है। यह कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है। कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है। ओवरब्रिज के जिस हिस्से में डामर से गिट्टी निकल रही है, वहां के डामर को उखाड़ कर पुनः कार्य कराया जाएगा। ठेकेदार द्वारा किए गए कार्य का भुगतान कार्य की गुणवत्ता के पूर्ण परीक्षण के उपरांत किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown