होली में पसरा मातम! रायपुर में विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या, पेंड्रा में 2 बच्चों की एनीकट में डूबने से मौत

वहीं रायपुर के सेजबहार इलाके में भी विवाद होने की खबर है, पुलिस आरक्षक राजाराम ध्रुव समेत कई लोगों ने जमकर मारपीट की है, इस घटना में घायल 3 लोगों को मेकाहारा लाया गया है।

होली में पसरा मातम! रायपुर में विवाद के बाद चाकू मारकर हत्या, पेंड्रा में 2 बच्चों की एनीकट में डूबने से मौत

2 children died due to drowning in anicut in Pendra

Modified Date: March 8, 2023 / 06:17 pm IST
Published Date: March 8, 2023 5:34 pm IST

raipur crime news

रायपुर। राजधानी रायपुर में तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए फिर से एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार पंडरी थाने के सतनामीपारा में हुई घटना में नशे में आपसी विवाद में चाकू मारकर हत्या की गई है। हत्या का आरोपी हेमंत साहु गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं रायपुर के सेजबहार इलाके में भी विवाद होने की खबर है, पुलिस आरक्षक राजाराम ध्रुव समेत कई लोगों ने जमकर मारपीट की है, इस घटना में घायल 3 लोगों को मेकाहारा लाया गया है। यह घटना मुजगहन थाना इलाके की बताई जा रही है।

read more:  Ratlam News : एक ही परिवार के 4 लोग तालाब में डूबे। तालाब में डूबने से परिवार के 4 लोगों की मौत

 ⁠

इसके पहले भी राजधानी रायपुर में कड़ी सुरक्षा के दावों के बाद भी देर रात चाकूबाजी हुई, गुढियारी निवासी कुणाल यादव को सूरज चावला ने चाकू मार दिया। वीर शिवाजी नगर दिशा कॉलेज के सामने बहसबाजी के दौरान देर रात चाकूबाजी हुई। आरोपी सूरज चावला फरार हो गया है, युवक की हालत गंभीर है, सरस्वती नगर थाना इलाके का मामला बताया जा रहा है।

2 children died due to drowning in anicut in Pendra

इधर पेंड्रा में 2 बच्चों की एनीकट में डूबने से मौत हो गई है, होली के बाद नहाने बच्चे एनीकट गए थे, ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया है, इस खबर के बाद से ही गांव में मातम पसर गया है। गौरेला के सतोकपुर गांव में यह हादसा हुआ है।

नहाने के दौरान लालपुर के निखिल राठौर और राहुल प्रजापति गहरे पानी मे चले गए जहाँ दोनों डूबने लगे। डूबते देख साथ में मौजूद रहे बच्चों ने आसपास के लोगों को आवाज कर मौके पर बुलाया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने डैम में कूद कर दोनों बच्चों को बाहर निकाला लेकिन पानी में डूबने से दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया था। वहीं पूरे मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद गौरेला पुलिस मौके पर पहुच पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

read more:  पत्नी प्रेमी के साथ करना चाहती थी ये काम, पति बना रास्ते का रोड़ा तो उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com