Nand Kumar Sai Latest News: नंद कुमार साय ने कांग्रेस नेता को सौंपा हस्ताक्षरनुमा पत्र, कांग्रेस में शामिल होने की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी
नंद कुमार साय ने कांग्रेस नेता को सौंपा हस्ताक्षरनुमा पत्र, कांग्रेस में शामिल होने की अधिकारिक पुष्टि होना बाकि! Nand Kumar Sai Latest News
Nand kumar sai ka BJP se istifa
रायपुर: Nand Kumar Sai Latest News छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। दरसल नंद कुमार साय ने कल शाम भाजपा से इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नंद कुमार जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी भाजपा-कांग्रेस की ओर से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। लेकिन ये कहा जा रहा है कि नंद कुमार दिल्ली से रवाना हो गए हैं और वहां से रायपुर आकर कांग्रेस भवन में सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
खबर है कि नंद कुमार साय ने रवि घोष को दिया हस्ताक्षरनुमा पत्र सौंप दिया है। तो अब ये बात तो तय है कि नंद कुमार साय कुछ ही देर में कांग्रेस ज्वॉइन कर लेंगे।
Nand Kumar Sai Latest News नंद कुमार साय का रजनीतिक सफर
- छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय
- 1977 में पहली बार विधायक बने
- छत्तीसगढ़ के पहले नेता प्रतिपक्ष रहे
- 2 बार राज्यसभा सदस्य रहे
- 3 बार लोकसभा सदस्य रहे
- 3 बार विधायक रहे हैं
- छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष रहे चुके हैं
- अविभाजित मध्यप्रदेश के बीजेपी के अध्यक्ष
- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रहे
- छत्तीसगढ़ में बीजेपी संगठन को खड़ा करने में अहम भूमिका
सरगुजा की राजनीति पर पड़ेगा असर
नंदकुमार साय के भाजपा छोड़ने का असर सरगुजा की राजनीति पर पड़ेगा। साय सरगुजा से वर्ष 2004 में सांसद रहे। इससे पहले साय 1989 और 1996 में रायगढ़ लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। वर्तमान में सरगुजा संभाग की 14 विधानसभा सीट में से एक पर भी भाजपा के विधायक नहीं हैं।
भाजपा खेमे में खलबली
नंदकुमार साय के भाजपा से इस्तीफा देने के बाद पार्टी में खलबली मची हुई है, जिसके चलते वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कार्यालय कुशाभाउऊ ठाकरे परिसर में बैठक भी की। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Facebook



