IPS Ratanlal Dangi यौन उत्पीड़न मामले पर नया ट्विस्ट, आरोप लगाने वाली महिला के परिवार के दावों ने उड़ाए होश

IPS Ratanlal Dangi sexual harassment: महिला की बड़ी बहन और जीजा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी बहन के लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी परिवार के लोगों पर ऐसे ही आरोप लगा चुकी है।

IPS Ratanlal Dangi यौन उत्पीड़न मामले पर नया ट्विस्ट, आरोप लगाने वाली महिला के परिवार के दावों ने उड़ाए होश
Modified Date: October 25, 2025 / 06:24 pm IST
Published Date: October 25, 2025 6:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पहले भी पिता और पति पर लगाए थे झूठे आरोप
  • जीजा ने कहा “ईमानदार अधिकारी को फंसा रही है”
  • “ब्लैकमेल की कोशिश की गई”: रतनलाल डांगी

रायपुर: IPS Ratanlal Dangi sexual harassment, प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप मामले में अब नया ट्विस्ट आया गया है । दरअसल, जिस महिला ने रतनलाल डांगी पर आरोप लगाए थे, उसी के परिवार के सदस्य अब उसके खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। महिला की बड़ी बहन और जीजा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी बहन के लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी परिवार के लोगों पर ऐसे ही आरोप लगा चुकी है।

पहले भी पिता और पति पर लगाए थे झूठे आरोप

महिला की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी छोटी बहन का व्यवहार लंबे समय से विवादित रहा है। उन्होंने कहा, “वह पहले हमारे पिता और मेरे पति पर भी गलत आरोप लगाकर परिवार की छवि खराब करने की कोशिश कर चुकी है।” परिवार का यह भी दावा है कि महिला कई बार धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग जैसी गतिविधियों में संलिप्त रही है।

जीजा ने कहा “ईमानदार अधिकारी को फंसा रही है”

आरोप लगाने वाली महिला के जीजा ने कहा कि उनकी बहन अब एक ईमानदार अधिकारी को फंसाने की कोशिश कर रही है। उनके मुताबिक, “वह पहले भी पारिवारिक विवादों में पैसे की मांग के लिए झूठे आरोप लगाती रही है, और अब उसने आईपीएस रतनलाल डांगी को निशाना बनाया है।” उन्होंने यह भी बताया कि महिला के खिलाफ पहले से कई शिकायतें दर्ज हैं, जिनकी जांच इस प्रकरण से जोड़ी जा सकती है।

 ⁠

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पुलिस विभाग में कार्यरत एक एसआई की पत्नी ने आईपीएस रतनलाल डांगी पर सात साल तक यौन और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया था। महिला ने कहा था कि डांगी ने उसे धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

“ब्लैकमेल की कोशिश की गई”: रतनलाल डांगी

इधर अपने बचाव में रतनलाल डांगी ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताते हुए डीजीपी को शिकायत दी थी। अपने बयान में उन्होंने कहा कि महिला उन्हें ब्लैकमेल कर बदनाम करने की कोशिश कर रही थी। डांगी ने यह भी बताया कि महिला ने उन्हें जहर देने की धमकी दी थी और वीडियो कॉल के जरिए निगरानी रखने की शर्त रखी थी।

बता दें कि इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने आईजी आनंद छाबड़ा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। इस जांच में डीआईजी मिलना कुर्रे सहित महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है, ताकि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके। जांच प्रक्रिया के तहत सबसे पहले शिकायतकर्ता महिला का बयान दर्ज किया जाएगा, उसके बाद आईपीएस रतनलाल डांगी से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही हकीकत क्या है यह सामने आ सकेगा।

इन्हे भी पढ़ें:

अलाना किंग के सात विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को 97 रन पर समेटा

बरेली में वक्फ संपत्ति हड़पने का मामला: मौलाना तौकीर के करीबी डॉ. नफीस, उनकी पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com