छत्तीसगढ़ में नई सरकार के लिए स्टेट गैरेज में सज रही हैं नई लग्जरी गाड़ियां

छत्तीसगढ़ में नई सरकार के लिए स्टेट गैरेज में सज रही हैं नई लग्जरी गाड़ियां

छत्तीसगढ़ में नई सरकार के लिए स्टेट गैरेज में सज रही हैं नई लग्जरी गाड़ियां
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: December 13, 2018 11:20 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के लिए शासन के स्टेट गैरेज ने नए वाहन खरीद लिए हैं। जानकारी के मुताबिक 12 नई एक्सयूवी खरीदी गई है जिन्हें स्टेट गैरेज में रखा गया है और उन्हें मंत्रियों के लिए तैयार किया जा रहा है। स्टेट गैरेज के विक्रम इंचार्ज के मुताबिक कैबिनेट मंत्रियों के शपथ के बाद तत्काल इन गाड़ियों को उन्हें हैंड ओवर कर दिया जाएगा।

देखें वीडियो-

 ⁠

आपको बतादें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अभी मुख्यमंत्री के नाम अभी फाइनल नहीं हुए हैं, लेकिन दोनों ही राज्यों में डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि सत्ता में शक्ति संतुलन बनाए रखने और जाति समीकरणों के साथ स्थानीयता के मुद्दे पर दोनों राज्यों में कांग्रेस डिप्टी सीएम बनाने पर विचार कर रही है। हालांकि इस बारे में अभी खुलकर कोई कुछ नहीं कह रहा है, लेकिन IBC24 को मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों ही

पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, महीने भर के भीतर हटाए जाएंगे सड़कों से ब्रेकर

राज्यों में इस बार कांग्रेस उप मुख्यमंत्री बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का नाम तय करने के साथ ही इस बार सरगुजा से सिंहदेव, जांजगीर चांपा इलाके से चरणदास महंत और दुर्ग संभाग के भूपेश बघेल के अलावा ताम्रध्वज साहू में से किसी के नाम पर उप मुख्यमंत्री के लिए मुहर लग सकती है। इसी तरह मध्यप्रदेश में भी सियासी समीकरण बिठाने के लिए उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।


लेखक के बारे में