NH Walkathon 2024: रायपुर में 28 सितंबर को’NH वॉकाथॉन’ का आयोजन, दिल की सेहत लिए प्रतियोगिता में शामिल होकर जीते स्मार्टफोन

'NH Walkathon' organized in Raipur on 28 September: NH MMI नारायणा हॉस्पिटल द्वारा इस आयोजन में सभी को आमंत्रित किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे इसमें शामिल हों और अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक स्वस्थ और मज़ेदार दिन बिताएं।

NH Walkathon 2024: रायपुर में 28 सितंबर को’NH वॉकाथॉन’ का आयोजन, दिल की सेहत लिए प्रतियोगिता में शामिल होकर जीते स्मार्टफोन
Modified Date: September 25, 2024 / 07:17 pm IST
Published Date: September 25, 2024 7:16 pm IST

रायपुर: ‘NH Walkathon’ organized in Raipur on 28 September विश्व हृदय दिवस के अवसर पर 28 सितंबर, 2024 को NH MMI नारायणा हॉस्पिटल द्वारा NH-वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राजधानी रायपुर के शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होगा और मरीन ड्राइव से वापस शहीद भगत सिंह चौक तक लौटेंगे। यह वॉकथॉन हमारे दिल की सेहत को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए है।

NH MMI नारायणा हॉस्पिटल द्वारा इस आयोजन में सभी को आमंत्रित किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे इसमें शामिल हों और अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक स्वस्थ और मज़ेदार दिन बिताएं।

read more: JP Nadda Visit Raipur: रायपुर दौरे पर आएंगे Bjp राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मंत्री और विधायकों के साथ बैठक कर कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 ⁠

स्मार्टफोन जीतने का शानदार मौका

वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर NH MMI नारायणा द्वारा आयोजित NH वॉकाथॉन 2024, शहीद भगत सिंह चौक से शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों में से किसी एक प्रतिभागी के पास एक स्मार्टफोन जीतने का मौका रहेगा। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है –

1. सबसे पहले NH वॉकाथॉन 2024 के रजिस्ट्रेशन QR CODE को स्कैन कर रजिस्टर करें।
2. NH वॉकाथॉन में शामिल रहें।
3. NH वॉकाथॉन में अपनी भागीदारी की तस्वीरें Facebook पर NH Walkathon और इंस्टाग्राम पर @NH Walkathon को टैग करते हुए साझा करें।
4. पुरस्कार वितरण के दौरान आयोजन स्थल में मौजूद रहें।

आपको बता दें कि NH MMI नारायणा द्वारा हर वर्ष विश्व हृदय के अवसर पर NH वॉकाथॉन का आयोजन किया जाता है। जिसमें शहर के लोग बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिभागिता निभाते हैं।

read more:  न्यायालय ने अदालतों को स्त्रियों के प्रति द्वेषपूर्ण टिप्पणियां करने के खिलाफ आगाह किया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com