World Heart Day: वर्ल्ड हार्ट डे के खास मौके पर NH वॉकथॉन का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा, दिया स्वस्थ्य जीवन का संदेश…

NH Walkathon organized on World Heart Day विश्व हृदय दिवस के मौके पर आज राधानी रायपुर में NHMMI द्वारा NH वॉकथॉन का आयोजन किया।

Modified Date: September 24, 2023 / 10:38 am IST
Published Date: September 24, 2023 10:38 am IST

NH Walkathon organized on World Heart Day: राजेश मिश्रा/रायपुर। विश्व हृदय दिवस के मौके पर आज राधानी रायपुर में NHMMI द्वारा NH वॉकथॉन का आयोजन किया। बारिश के बावजूद शहर के लोगों ने इसमें बढ़ चलकर हिस्सा लिया। इस मौके पर शहरवासियों ने जहां जुंबा पर जमकर डांस किया तो वहीं अपने दिल और स्वास्थ्य के लिए वॉक भी किया। वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर शहरवासियों ने आज बरसते पानी में जमकर डांस किया और अपने दिल और स्वास्थ्य के लिए NHMMI द्वारा आयोजित NH वाकथान में हिस्सा लेकर वॉक भी किया।

Read more: CM Baghel Visit Bastar: सीएम बघेल का आज बस्तर दौरा, जनता को देंगे करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात…

वॉकाथॉन में सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा

NHMMI द्वारा पिछले 12 सालों से लगातार आज के दिन यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के जरिए NHMMI लोगों को अपने स्वास्थ्य और दिल के लिए जागरूक करता है। इसके लिए आज शहीद भगत सिंह चौक से लेकर एक्सप्रेस वे ओवरब्रिज चौक तक वाकथान का किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में हर उम्र के लोगों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। लगातार बारिश के बावजूद भी लोगों का उत्साह काम नहीं हुआ, लोग जहां म्यूजिक जमकर थिरके तो वहीं सबके साथ वॉक भी किया।

 ⁠

Read more: Asian Games 2023: भारतीय महिला टीम का एक और पदक पक्का, एशियाड के फाइनल में की एंट्री…

वर्ल्ड हार्ड डे पर लोगों ने कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया

NH Walkathon organized on World Heart Day: कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे और NHMMI के डॉ सुमंता शेखर पाड़ी, डॉ पीके हरिकुमार और तपानी घोष सहित सहित NHMMI की टीम शामिल हुई। डॉक्टर पाड़ी कहा कि अपने दिल के लिए हर व्यक्ति को हर दिन कम से कम 30 से 40 मिनट वॉक करना चाहिए। इसी उद्देश्य से हर साल वर्ल्ड हार्ड डे पर जागरूकता के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सभापति प्रमोद दुबे ने दिल के लिए दिल से किए जा रहे हैं इस आयोजन के लिए NHMMI की पूरी टीम को बधाई दी। आयोजित कार्यक्रम में युवक युवतियों के अलावा, स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं ,विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग माईएफएम की टीम भी शामिल हुई, इस मौके पर सभी जमकर सेल्फी भी ली और कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में