Today Live News and Updates 15th July 2025: पंजाब विधानसभा में दो ऐतिहासिक विधेयक पारित, बेअदबी और नशा तस्करी पर सख्त कानून

Today Live News and Updates 15th July 2025: पंजाब विधानसभा में दो ऐतिहासिक विधेयक पारित, बेअदबी और नशा तस्करी पर सख्त कानून

Today Live News and Updates 15th July 2025: पंजाब विधानसभा में दो ऐतिहासिक विधेयक पारित, बेअदबी और नशा तस्करी पर सख्त कानून

Two historic bills passed in Punjab Assembly

Modified Date: July 15, 2025 / 09:31 pm IST
Published Date: July 15, 2025 8:32 am IST

Today Live News and Updates 15th July 2025 : चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा की पंजाब विधानसभा में आज सर्वसम्मति से दो ऐतिहासिक विधेयक पारित किए गए। धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी करने वालों के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए एक विधेयक पारित किया गया है और नशीले पदार्थों में संलिप्तता के मामलों में कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए एक प्रावधान जोड़ा गया है ये फैसले पंजाब के लोगों के सर्वोत्तम हित में लिए गए हैं।

 

नई दिल्ली: मानव अंतरिक्ष उड़ान के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए एक्सिओम-4 ड्रैगन अंतरिक्ष यान अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों के सफल प्रवास के बाद आज पृथ्वी पर सुरक्षित लौट आया। इस अंतरिक्ष यान में भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्री सवार थे। ड्रैगन कैप्सूल ने सफलतापूर्वक प्रशांत महासागर में सॉफ्ट लैंडिंग की। स्पेसएक्स और एक्सिओम स्पेस के संयुक्त इस मिशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद सफल माना जा रहा है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का यह मिशन भारतीय अंतरिक्ष इतिहास में एक अहम अध्याय के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि वह चुनिंदा भारतीय सैन्य अधिकारियों में से हैं जिन्होंने व्यावसायिक अंतरिक्ष मिशन में भाग लिया।

 

रायपुर:  छत्तीसगढ़ विधानसभा में दुसरे दिन की कार्रवाई जारी है। सदन में रेडी टू ईट काम आवंटन में भ्रष्टाचार का मामला गूंजा। विपक्ष ने स्व सहायता समूह को नियम विरुद्ध काम आवंटन करने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महत ने ध्यान आकर्षण लाया था। ध्यानाकर्षण पर मंत्री के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ और विपक्ष के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

Today Live News and Updates 15th July 2025 : रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में दुसरे दिन की कार्रवाई शुरू जारी है। आशंका के मुताबिक़ आज की कार्यवाही में भी पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक जारी है। सरकारी योजनाओं को पूरा करने में उदासीनता और लापरवाही के आरोपों के बीच विस सदस्य एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे है।

जल जीवन मिशन के काम पर मंत्री अरुण साव से सवाल-जवाब किया गया। इस पर धरमलाल कौशिक ने कहा, कई गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो रहा, लेकिन वहां 80% भुगतान हो गया है। नियम यह था कि 70% से ज्यादा भुगतान नहीं होगा। इस विषय को लेकर सदन में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली।

Today Live News and Updates 15th July 2025 : कांग्रेस के सदस्य देवेंद्र यादव और भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर के बीच तीखी बहस भी हुई। विपक्ष विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा किया। इस बीच अरुण साव ने ऐलान किया कि, जल जीवन मिशन में 70% से अधिक भुगतान करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी साथ ही ऐसे मामलों की जांच भी कराई जाएगी। देखें विधानसभा की कार्यवाही लाइव

 

Chhattisgarh Vidhan Sabha Mansoon Session 2025: रायपुर: छत्तीसगढ़ विधासभा के पांच दिवसीय सत्र का आज दूसरा दिन है। आज की कार्यवाही में हंगामे के आसार है। जानकारी के मुताबिक आज भी सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार हंगामे के आसार है। आज सदन में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठेगा। सदन के पटल पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी बकाया कर, ब्याज एवं शास्ति के निपटान का बिल पेश करेंगे। इसके अलावे सात विभागों की वार्षिक रिपोर्ट भी सदन में रखी जाएगी।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown