पाली महोत्सव का आगाज, राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को दे रही बढ़ावा…
पाली महोत्सव का आगाज : Pali festival begins, state government is promoting the art culture of Chhattisgarh...
पाली महोत्सव का आगाज, राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को दे रही बढ़ावा...
रायपुर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज पाली में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय पाली महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पाली महोत्सव और भव्य रूप लेगा तथा कोरबा और छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनायेगा। संस्कृति मंत्री भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी परंपरा और लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का काम किया जा रहा है। उन्होंने इस मौके पर पाली महोत्सव के आयोजन स्थल पर पक्के शेड निर्माण की घोषणा की।
read more: एफसीआई ई-नीलामी में थोक उपभोक्ताओं को 11.72 लाख टन गेहूं की करेगा पेशकश
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने की। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा की ऐतिहासिक नगर पाली में भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की पिछले चार वर्षाे में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है। जिससे प्रदेश में तरक्की और खुशहाली आई है। शासन द्वारा सभी वर्ग के विकास के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। किसानों का कर्ज माफ, 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदी, वनोपज की खरीदी जैसे कार्यों से प्रदेश की जनता आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर है।
read more: शिवसेना का ‘धनुष-बाण’ चिह्न चुरा लिया गया, चोर को सबक सिखाने की जरूरत : उद्धव ठाकरे

Facebook



