Pension Scheme Latest News

CG: पेंशन योजना चुनने का आज आखिरी मौक़ा, कर्मचारियों को OPS, NPS के बीच चुनना हैं एक विकल्प

राज्य शासन ने 2004 के बाद नियुक्त सरकारी सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। शासन ने सरकारी सेवकों को एनपीएस और ओपीएस में से किसी एक चयन करने के लिए पांच मार्च 2023 तक विकल्प भरने का समय दिया था।

Edited By :   Modified Date:  May 8, 2023 / 07:37 AM IST, Published Date : May 8, 2023/7:35 am IST

Pension Scheme Latest News: राज्य सरकार की पुरानी पेंशन योजना का विकल्प अब तक 97 प्रतिशत सरकारी कर्मियों चुन लिया है। नई पेंशन (एनपीएस) और पुरानी पेंशन (ओपीएस) में किसी एक का चुनाव करने के लिए आखिरी मौका आठ मई 2023 तक है। सोमवार तक एनपीएस व ओपीएस में किसी एक का चुनाव नहीं करने पर संबंधित कर्मचारी की सहमति स्वयमेव एनपीएस के लिए मान ली जाएगी।

प्रदेश में फिर से होगी बारिश, अगले 24 घंटे में बरसेंगे बादल, तूफ़ान मोका का नजर आएगा असर

अशोक गहलोत ने अपने विधायकों से कहा ”गृह मंत्री अमित शाह से लिए ₹10-₹20 करोड़ वापस कर दें’, भड़की भाजपा

OPS NPS Pension News : बढ़ाई गई थी मियाद

Pension Scheme Latest News: गौरतलब है कि राज्य शासन ने 2004 के बाद नियुक्त सरकारी सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। शासन ने सरकारी सेवकों को एनपीएस और ओपीएस में से किसी एक चयन करने के लिए पांच मार्च 2023 तक विकल्प भरने का समय दिया था। बाद में इस समय अवधि को आठ मई तक के लिए बढ़ाया गया था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक