CG Rain Alert: प्रदेशवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत…अगले 3 घंटे में जिले में जताई गई गरज के साथ बारिश की संभावना

CG Rain Alert: प्रदेशवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत...अगले 3 घंटे में इन जिलों में जताई गई गरज के साथ बारिश की संभावना

CG Rain Alert: प्रदेशवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत…अगले 3 घंटे में जिले में जताई गई गरज के साथ बारिश की संभावना

CG Rain Alert/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: April 28, 2025 / 06:27 pm IST
Published Date: April 28, 2025 6:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अगले 3 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना।
  • ओलावृष्टि के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
  • गर्मी से मिलेगी राहत।

रायपुर। CG Rain Alert: राजधानी में बीते दो दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। भीषण गर्मी के बीच हल्की बारिश और हवाओं की वजह से प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिली है। बीती रात हुई बारिश की वजह से आज मौसम में नमी बनी हुई है। हल्की बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं अब कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।

Read More: Omar Abdullah News: ‘इतनी सस्ती राजनीति नहीं मेरी’, 26 लोगों की मौत पर सीएम उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहा

बता दें कि, अगले 3 घंटों में बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सूरजपुर और सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और ओलावृष्टि के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही  40 से 60 किमी प्रति घंटे सतही हवा चलने की भी संभावना है। ऐसे में लोगों को गर्मी से तो राहत मिलेगी ही लेकिन बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को नुकसान होने की भी संभावना है।

 ⁠

Read More: Gwalior Viral Video: कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत, बुजुर्ग मां से मारपीट कर दबाया गला और फिर… 

CG Rain Alert: इसके साथ ही राजिम और अंबिकापुर जिले में भी मौसम ने करवट ली है। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई है। बारिश के साथ हो रही ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता को बढ़ा दी है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। तो दूसरी ओर सरगुजा क्षेत्र में मौसम ने अपना मिजाज बदला है। उदयपुर इलाके में तेज बारिश हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट की स्थिति बन गई है।

 

 

 


लेखक के बारे में