Phulo Devi नेताम ने दिया इस्तीफा, चुनाव से पहले महिला कांग्रेस में भी होगा फेरबदल?
Phulo Devi Netam resigns from State President नेताम ने दिया इस्तीफा, चुनाव से पहले महिला कांग्रेस में भी होगा फेरबदल?
Phulo Devi Netam resignation: रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संगठन और सरकार में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है और उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। बता दें कि फूलो देवी नेताम राज्यसभा सांसद भी हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन ने बड़ा फेरदबल करते हुए पीसीसी चीफ को बदल दिया था। पहले मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल रहे थे और अब बस्तर सांसद दीपक बैज को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
Read More: निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले! शेयर बाजार में आई जबरदस्त उछाल, नए शिखर पर पहुंचा सेंसेक्स
वहीं, भूपेश कैबिनेट में भी बड़े फेरबदल करते देखने को मिले। शिक्षा विभाग का कार्यभार संभाल रहे प्रेमसाय सिंह टेकाम का मंत्रिमंडल से छुट्टी हो गई। जबकि पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। वहीं, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव रविंद्र चौबे और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Facebook



