Sensex created new record in stock market
Sensex created new record in stock market : नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार आज भारी उछाल के साथ खुले। सप्ताह का पहला कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए तेजी वाला रहा। सुबह बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और यह सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। सेंसेक्स और निफ्टी आज भी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। निवेशकों की खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है, जो रोजाना नई ऊंचाई छू रहा है।
आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। निवेशकों की संपत्ति बढ़कर 303.60 लाख करोड़ हो गई है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को निवेशकों की संपत्ति बढ़कर 298.57 लाख करोड़ रुपये हो गई। एक ही कारोबारी दिन में निवेशकों की संपत्ति 5 लाख करोड़ बढ़ गई है।
भारतीय शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 529.03 अंक बढ़कर 66,589.93 अंक पर और निफ्टी 156.65 अंक बढ़कर 19,721.15 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। शुक्रवार को बैंक निफ्टी भी 69.020 अंक बढ़कर 45,509.50 अंक पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 502.01 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ। दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1000 अंक मजबूत हुआ है।
बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बैंक निफ्टी आज करीब 700 अंक चढ़ गया। आज 2013 शेयर बढ़े, 1559 शेयर गिरे और 174 शेयर अपरिवर्तित रहे। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट रही। वहीं निफ्टी के 50 में से 31 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी पर भारतीय स्टेट बैंक, डॉव, रेड्डीज लैब, विप्रो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक शीर्ष पर रहे। जबकि हीरो मोटो कॉर्प, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील निफ्टी प्रदर्शन करने वाले स्टॉक थे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई।
Sensex created new record in stock market : आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और एनएसई निफ्टी 47.65 अंक बढ़कर 19,612.15 के रिकॉर्ड स्तर पर खुला। बीएसई का सेंसेक्स भी 87.28 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 66,148.18 पर खुला।