Piyush Goyal In Raipur: रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल.. इस मामले पर राज्य सरकार को घेरा, मंशा पर उठायें सवाल

Piyush Goyal PC In Raipur रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल.. इस मामले पर राज्य सरकार को घेरा, मंशा पर उठायें सवाल

Piyush Goyal In Raipur: रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल.. इस मामले पर राज्य सरकार को घेरा, मंशा पर उठायें सवाल

Piyush Goyal PC In Raipur

Modified Date: September 16, 2023 / 10:06 am IST
Published Date: September 15, 2023 6:57 pm IST

रायपुर : केंद्र की मोदी सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज राजधानी रायपुर के दौरे पर है। (Piyush Goyal PC In Raipur) यहाँ उन्होंने लाभांडी इलाके के एक निजी होटल में प्रेसवार्ता में हिस्सा लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जहां अपने सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया तो वही राज्य सरकार पर चावल को लेकर कई आरोप भी लगाए। केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार की मंशा पर भी गंभीर सवाल उठायें।

Glane Maxwell Became Father: पिता बना क्रिकेट का यह धुरंधर ऑलराउंडर.. घर पर गूँज रही किलकारी, मिल रही जमकर बधाइयां

प्रेसवार्ता में पीयूष गोयल ने कहा सीएम भूपेश बघेल धान के मामले में जनता को दिग्भ्रमित कर रहे। पिछले साल का चावल अभी तक नही दिया है, और इस साल डेढ़ गुना देने की बात कर रहे। केंद्रीय मंत्री ने बताया पिछले साल 61 लाख टन देने का वादा किया आज्ञा था, लेकिन बाद में कहा कि सिर्फ 58.65 चांवल देंगे, लेकिन अब तक सिर्फ आज की स्थिति में 53 लाख टन चावल दे पाएं है।

 ⁠

Constipation Problem : अगर आप भी चाहते हैं कब्ज की समस्या से छुटकारा, तो आज से ही खाएं ये ड्राई फ्रूट्स 

गोयल ने आशंका जताई कि चुनावी वर्ष में ये कांग्रेस सरकार कुछ बड़ा घोटाला करने जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार के आंकड़े गड़बड़ है, इसलिए इसकी हमने जांच की है। पीयूष गोयल ने कहा कि मुझे लगता है की या आस पास से धान खरीदने या खपाने की तैयारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown