PM Modi in Raipur
PM Modi in Raipur: रायपुर: नया रायपुर में आयोजित ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन देते हुए कहा कि विकसित भारत की यात्रा में ब्रह्माकुमारी जैसी संस्थाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वे इस संस्थान से कई दशकों से जुड़े हुए हैं और स्वयं को अतिथि नहीं, बल्कि परिवार का सदस्य मानते हैं। प्रधानमंत्री ने ब्रह्माकुमारी परिवार से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आचार: परम धर्म, आचार: परम तमो, आचार: परम ज्ञान:” — यानी आचरण ही सर्वोच्च धर्म, सर्वोच्च ज्ञान और सर्वोच्च प्रकाश है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था विश्व शांति की धारणा पर कार्य कर रही है और यह भारत की आध्यात्मिकता का जीवंत प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारत की सोच हमेशा ‘जीव में शिव’ को देखने की रही है। हर प्राणी में सद्भावना और विश्व कल्याण की भावना भारतीय संस्कृति का मूल है।
PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब भी दुनिया में कोई विपदा आती है, भारत सबसे पहले मदद का हाथ बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि हमें प्रजापिता ने सिखाया है कि प्रकृति की पूजा करनी चाहिए और उससे केवल लेने का नहीं, बल्कि उसे देने का भाव रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत अब से ही भविष्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी और भावनाओं को समझते हुए कदम बढ़ा रहा है।
Speaking at the inauguration of ‘Shanti Shikhar’ of Brahma Kumaris in Nava Raipur Atal Nagar.@BrahmaKumaris https://t.co/ob4nnq0Elz
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2025
अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत का विज़न “वन अर्थ, वन फैमिली” है, और आज पूरी दुनिया इस विज़न से जुड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह सोच केवल भारत की नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के कल्याण की दिशा में एक वैश्विक मार्गदर्शक सिद्धांत बन रही है।