PM Modi Raipur Visit: image source: IBC24
PM Modi Raipur Visit: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज ऐतिहासिक दिन देखने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एकदिवसीय दौरे पर नवा रायपुर पहुंच रहे हैं।
बता दें कि आज छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना दिवस मना रही है और इसी कड़ी में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आ रही हैं। हालांकि, कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पीएम व्यस्त ही रहने वाले हैं।
PM Modi Raipur Visit: सुबह 7:35 बजे दिल्ली से रवाना होकर प्रधानमंत्री 9:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल जाएंगे, जहां “दिल की बात” कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से जुड़ाव का संदेश देंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 10:35 बजे तक चलेगा।
PM Modi Raipur Visit: इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रह्माकुमारी संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुबह 10:45 से 11:30 बजे तक होने वाले इस आयोजन में वे आध्यात्मिकता, सकारात्मक सोच और समाज सेवा से जुड़े संदेश देंगे। दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी राज्य की गर्व की पहचान बनने वाले नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। नवा रायपुर की आधुनिक पहचान को मजबूत करते हुए, वे यहां ट्राइबल म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे, जो छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और परंपरा को नई पहचान देगा।
PM Modi Raipur Visit: प्रधानमंत्री मोदी शाम को राज्योत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ पर जनता को संबोधित करेंगे। राज्योत्सव मंच से मोदी कई विकास परियोजनाओं का ऐलान भी कर सकते हैं।
PM Modi Raipur Visit: पूरा नवा रायपुर आज मोदीमय होने जा रहा है। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, वहीं जनता में अपने प्रधानमंत्री को देखने का उत्साह चरम पर है। अंत में शाम 4:25 बजे पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
इन्हें भी पढ़ें :-