PM Modi Raipur Visit: एक नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी, बिना लंच ब्रेक पूरे दिन रहेंगे शामिल

PM Modi Raipur Visit: उनके इस दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पूरे दिन पीएम मोदी का शेड्यूल बेहद व्यस्त रहेगा और जानकारी के अनुसार, इस दौरान उन्हें लंच ब्रेक तक नहीं मिलेगा।

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 08:44 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 08:44 PM IST

PM Modi Chhattisgarh visit

HIGHLIGHTS
  • PM मोदी का 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा
  • PM मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी
  • पूरे दिन रहेगा PM मोदी का व्यस्त कार्यक्रम

रायपुर: PM Modi Raipur Visit, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पूरे दिन पीएम मोदी का शेड्यूल बेहद व्यस्त रहेगा और जानकारी के अनुसार, इस दौरान उन्हें लंच ब्रेक तक नहीं मिलेगा।

सुबह 7:35 बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से रवाना होंगे और 9:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर एयरपोर्ट से वे सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल जाएंगे, जहां 10:00 से 10:35 बजे तक “दिल की बात” कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इसके बाद 10:45 से 11:30 बजे तक पीएम मोदी ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। फिर 11:45 से 12:10 बजे तक वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद 12:15 से 1:15 बजे तक प्रधानमंत्री नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे, और 1:30 से 2:15 बजे तक ट्राइबल म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे।

दोपहर 2:30 से 4:00 बजे तक पीएम मोदी राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। अंत में, 4:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट से वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस प्रकार पूरा दिन प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगातार कार्यक्रमों से भरा रहेगा।

PM Modi Raipur Visit, PM मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी

PM मोदी 7:35 को दिल्ली से रवाना होंगे
PM मोदी 9:45 को रायपुर पहुंचेंगे
एयरपोर्ट से सीधे सत्य साईं हॉस्पिटल जाएंगे
10 बजे लेकर 10:35 तक सत्य साईं हॉस्पिटल में दिल की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे
10:45 से 11:30 तक ब्रह्माकुमारी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
11:45 से 12:10 तक पूर्व PM स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के मूर्ति का अनावरण करेंगे
12.15 से 1:15 तक नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे
1:30 से 2:15 तक ट्राइबल म्यूजियम का भी लोकार्पण करेंगे
2:30 से लेकर 4 बजे तक राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे
4:25 को रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हो रवाना जाएंगे।

इन्हे भी पढ़ें:

घर खरीदारों के संगठन एफपीसीई ने की रियल एस्टेट कानून ‘रेरा’ में संशोधन की मांग

पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस से मुलाकात की