PM Modi Visit CG: पीएम मोदी ने रायपुर विधानसभा परिसर में लगाए रुद्राक्ष का पौधा, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण

PM Modi Visit CG: पीएम मोदी ने रायपुर विधानसभा परिसर में लगाए रुद्राक्ष का पौधा, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 12:45 PM IST

PM Modi Visit CG/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पीएम मोदी ने विधानसभा परिसर में किया पौधरोपण,
  • अटलजी की प्रतिमा का किया अनावरण
  • प्रधानमंत्री मोदी ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया,

रायपुर: PM Modi Visit CG: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विधानसभा परिसर में पौधरोपण किया और साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने रुद्राक्ष का पौधा लगाया और इसे अपनी मां के नाम समर्पित किया। समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष सहित कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

PM Modi Visit CG: इस अवसर पर ध्यान देने योग्य बात यह रही कि पीएम मोदी ने पौधरोपण के साथ ही अटलजी की प्रतिमा का अनावरण बटन दबाकर किया, जो समारोह की खास झलक थी। विशिष्ट अतिथिगण एक ही रंग के जैकेट में नजर आए, जबकि राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने ब्राउन जैकेट पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया।

PM Modi Visit CG: प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में क्या किया?

पीएम मोदी ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया।

PM Modi Visit CG: समारोह में कौन-कौन उपस्थित थे?

समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष सहित कई गणमान्य अतिथिगण उपस्थित थे।

PM Modi Visit CG: कार्यक्रम की खास विशेषताएँ क्या थीं?

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अटलजी की प्रतिमा का अनावरण बटन दबाया और विशिष्ट अतिथिगण एक ही रंग के जैकेट में दिखाई दिए, जबकि अन्य नेताओं ने ब्राउन जैकेट पहना।