Amrit Bharat Station Yojana: पीएम मोदी करेंगे 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के ये स्टेशन भी हैं शामिल |

Amrit Bharat Station Yojana: पीएम मोदी करेंगे 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के ये स्टेशन भी हैं शामिल

Amrit Bharat Station Yojana: पीएम मोदी करेंगे 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के ये स्टेशन भी हैं शामिल

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 07:31 AM IST
,
Published Date: May 22, 2025 7:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे
  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सभी रेलवे स्टेशनों को किया गया री-डेवलप
  • छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का किया गया था चयन

Amrit Bharat Station Yojana: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ सहित 103 रेलवे स्टेशनों समेत का राजस्थान के बीकानेर से उद्घाटन करेंगे। यहां पीएम देशनोक स्थित करनी माता मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे, इसके बाद देशनोक सहित 103 रेलवे स्टेशनों के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। इसमें छत्तीसगढ़ के पांच और एमपी के छह रेलवे स्टेशन शामिल है। बता दें कि, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सभी रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप किया गया है। मालूम हो की छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया था, इसमें से 5 पर काम पूरा हो गया है, जिसका आज पीएम उद्घाटन करने जा रहे हैं।

Read More: #SarkarOnIBC24: मुर्शिदाबाद का सच आया सामने?.. SIT रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, ‘हिन्दू समुदाय था निशाने पर’.. शुरू हुई सियासी बयानबाजी..

छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन

दरअसल, भारतीय रेलवे की दूरदृष्टिपूर्ण पहल “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत देश के विभिन्न जगहों पर स्थित रेलवे स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में 22 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण/राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा। इस ऐतिहासिक मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित 05 प्रमुख स्टेशनों का भी लोकार्पण किया जाएगा, जिनमें डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा, अंबिकापुर स्टेशन शामिल है। इन स्टेशनों पर अधोसंरचना विकास, अत्याधुनिक सुविधाओं का निर्माण तथा स्थानीय कला और विरासत को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।  वहीं, एमपी के कटनी साउथ, श्रीधाम, नर्मदापुरम, शाजापुर, सिवनी और ओरछा रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: दुश्मन के दोस्त का.. MP में क्या काम? तुर्किए के बहाने सियासी जंग, ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या मध्यप्रदेश में हो रही है अवसरवादी सियासत? 

ये हैं छत्तीसगढ़ के अमृत भारत स्टेशन (Amrit Bharat Station of Chhattisgarh)

Amrit Bharat Station Yojana: 1. भाटापारा 2. भिलाई पावर हाउस 3. तिल्दा नेवरा 4. बिल्हा 5. भिलाई 6. बालोद 7. दल्ली राजहरा 8. भानुप्रतापपुर 9. हथबंद 10. सरोना 11. मरोदा 12. मंदिर हसौद 13. उरकुरा 14. निपानिया 15. भिलाई नगर 16. रायपुर 17. दुर्ग 18. राजनांदगांव 19. डोंगरगढ़ 20. रायगढ़ 21. बाराद्वार 22. चाम्पा 23. नैला-जांजगीर 24. अकलतरा 25. कोरबा 26. उसलापुर 27. पेंड्रारोड 28. बैकुंठपुर रोड 29. अंबिकापुर 30. बिलासपुर 31. महासमुंद 32. जगदलपुर।

अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है?

यह भारतीय रेलवे की एक पहल है, जिसके अंतर्गत देशभर के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं, वास्तुशिल्पीय सुंदरता और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुनर्विकसित किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में कौन-कौन से स्टेशन इस लोकार्पण में शामिल हैं?

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा, अंबिकापुर स्टेशन शामिल हैं।

मध्यप्रदेश में कौन-कौन से स्टेशन इस लोकार्पण में शामिल हैं?

एमपी के कटनी साउथ, श्रीधाम, नर्मदापुरम, शाजापुर, सिवनी और ओरछा रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं।