‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में PM मोदी का संबोधन, बोले- ‘मोदी हर घर को सूर्य घर बनाना चाहता है’

PM Modi's address in 'Developed India Developed Chhattisgarh' : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आपने विधानसभा में अपना आशीर्वाद दिया, इसके लिए आपका बहुत आभार। आज हम छत्तीसगढ़ को विकसित प्रदेश बनाने के लिए 35 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं।

‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में PM  मोदी का संबोधन, बोले- ‘मोदी हर घर को सूर्य घर बनाना चाहता है’

PM Modi's address in 'Developed India Developed Chhattisgarh'

Modified Date: February 24, 2024 / 02:30 pm IST
Published Date: February 24, 2024 12:53 pm IST

PM Modi’s address in ‘Developed India Developed Chhattisgarh’ : रायपुर। छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी वर्चुअली रूप से ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में करीब 35 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आपने विधानसभा में अपना आशीर्वाद दिया, इसके लिए आपका बहुत आभार। आज हम छत्तीसगढ़ को विकसित प्रदेश बनाने के लिए 35 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं।

read more: महतारी वंदन योजना की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? महिलाएं ऐसे चेक करें अपना नाम

पीएम मोदी ने शुरुआत ही राजनीतिक संबोधन से की और कहा कि विधानसभा चुनाव में आप जनता ने बहुत साथ दिया । इसी से विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा। सभी वर्ग के सशक्तिकरण और आधुनिकरण से यह काम होगा। सौर्य ऊर्जा का बड़ा केंद्र छग को बनने चाहते हैं। आज राजनांदगांव और भिलाई में सोलर पार्क का लोकार्पण किया गया है। हर घर को सूर्य घर बनना चाहते हैं। हर परिवार को कमाई का जरिया देना चाहते हैं। अन्नदाता को ऊर्जा दाता बनने की भी योजना है। खेत मेड़ पर सौर पैनल लगाने की सहायता दे रही है।

 ⁠

read more: Bijapur News: कर्मचारियों ने फिर उठाया सातवें वेतनमान का मुद्दा, मांगों को लेकर सीएम और मुख्य सचिव के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

डबल इंजन की सरकार बहुत अच्छा कर रही है। कांग्रेस सरकार गरीबों का घर नहीं बनने से रही थी। हर घर जल योजना पर काम तेजी से चल रहा है। पीएससी गड़बड़ी की जांच के भी आदेश दे दिए। महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं को शुभकामनाएं। मोदी की गारंटी, यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी। छग के बस वो सब कुछ जो विकसित होने के लिए जरूरी। पिछली सरकारों की सोच ही बड़ी नही थी। भविष्य का भारत बनाना भूल गई।

यहां देखें पीएम मोदी का संबोधन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com