Chhattisgarh New Vidhan Sabha Bhawan || Image- IBC24 News File
Chhattisgarh New Vidhan Sabha Bhawan: रायपुर: छत्तीसगढ़ के संसदीय इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए विधानसभा भवन का शुभारंभ करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित रहेंगे। भवन के लोकार्पण से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा का नया भवन तीन मुख्य खंडों में तैयार किया गया है। ए विंग में विधानसभा सचिवालय का निर्माण किया गया है, जिसमें तीन फ्लोर हैं और यहीं से सचिवालय का पूरा कामकाज संचालित होगा। नए भवन के बी विंग में विधानसभा का सदन बनाया गया है, जिसमें 200 विधायकों के बैठने की सुविधा दी गई है। सदन के फर्नीचर में धान की बालियों से बने सुंदर हस्तशिल्प लगाए गए हैं, जो छत्तीसगढ़ की कृषि संस्कृति का प्रतीक हैं।
बी विंग के चार फ्लोर में सेंट्रल हॉल, मुख्यमंत्री और स्पीकर के कक्ष बनाए गए हैं। अपर ग्राउंड फ्लोर में विधानसभा का सदन है, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर कांफ्रेंस हॉल और सेकंड फ्लोर पर सेंट्रल हॉल एवं लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है। वहीं सी विंग में दोनों उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालय बनाए गए हैं। वर्तमान में मंत्रिमंडल में 14 सदस्य हैं, लेकिन नए भवन में 24 मंत्रियों के कक्ष बनाए गए हैं, जिससे भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखा गया है।
सी विंग में बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस और अस्पताल की सुविधा भी दी गई है, जहां आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और एलोपैथिक उपचार उपलब्ध होंगे। विधानसभा की कार्रवाई को एक साथ 300 लोग देख सकेंगे, जबकि गैलरी में 100 पत्रकारों समेत कुल 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
Chhattisgarh New Vidhan Sabha Bhawan: नए विधानसभा भवन में विभिन्न कार्यक्रमों के लिए 500 सीटर ऑडिटोरियम तैयार किया गया है। इसके अलावा 700 कारों की पार्किंग और वीआईपी मूवमेंट की आधुनिक सुविधा भी उपलब्ध है। यह भवन न केवल छत्तीसगढ़ की प्रगति का प्रतीक बनेगा, बल्कि यह आने वाले समय में राज्य की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त करेगा।