PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से रोशन होंगे 25 हजार घर, प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली

PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से रोशन होंगे 25 हजार घर, प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली

PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से रोशन होंगे 25 हजार घर, प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली

PM Surya Ghar Yojana। Image Credit: CGDPR

Modified Date: November 30, 2024 / 10:38 pm IST
Published Date: November 30, 2024 10:38 pm IST

रायपुर। PM Surya Ghar Yojana: बिलासपुर जिले के बोदरी निवासी अनुराग शर्मा ने लगभग 7 महीने पहले अपने घर की छत पर 7 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाया, तब से उन्हें बिजली के बिल की फिक्र नहीं करनी पड़ती हैै। पहले जहां वे हर माह दो से पांच हजार का बिजली बिल दे रहे थे, वहीं अब बिल नहीं आ रहा है उल्टे अतिरिक्त बिजली भी उत्पादित हो रही है। इसके लिए उन्हें सरकार से 78 हजार की सब्सिडी भी मिली है। इससे उन्हें आर्थिक बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि, यह बहुत ही अच्छी योजना है सभी को इसका फायदा लेना चाहिए।

Read More: MLA Naresh Balyan Arrested : क्राइम ब्रांच ने आप विधायक को किया गिरफ्तार, गैंगस्टर के साथ ऑडियो क्लिप हुआ था वायरल

धमतरी जिले के पतंजलि नगर निवासी हेमन्त साहू बताते हैं कि उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना का लाभ लेने आवेदन दिया और एक माह में ही उनका सौर पैनल लग गया। पहले जहां एक हजार रुपए बिजली बिल आता था, अब बिलकुल बिजली बिल नहीं पटाना पड़ रहा। वहीं गीता साहू कहती हैं कि वह योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के बाद अपनी स्कूटी भी निश्चिंत होकर चार्ज करतीं हैं। छत्तीसगढ़ में पीएम सूर्यघर योजना लगातार लोकप्रिय होते जा रही है। राज्य में 25 हजार घर सौर ऊर्जा से रोशन होंगे। इस योजना का उद्देश्य लोगों को सस्ते दर पर स्थायी ऊर्जा मुहैय्या कराना है। सौर ऊर्जा का उपयोग न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि आर्थिक दृष्टिकोण से भी फायदेमंद है।

 ⁠

Read More: Teacher ki Pitai Ka Video: छात्राओं को अश्लील मैसेज करता था शिक्षक, परिजनों ने कर दी जमकर धुनाई, वायरल हुआ वीडियो

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में सौर पैनलों के माध्यम से घरेलू उपयोग के लिए बिजली का उत्पादन किया जाता है। इससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होने के साथ ही सौर पैनल इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जीवनशैली  के सुधार के साथ ही पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

 

PM Surya Ghar Yojana। Image Credit: CGDPR

Read More: CG News: छात्राओं से अश्लील हरकतें करता था शिक्षक, थाने में दर्ज हुई FIR, विभाग ने किया निलंबित

PM Surya Ghar Yojana: उल्लेखनीय है कि शहरी एवं ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को अपने घरों की छतों पर रूफ टॉप सोलर प्लाण्ट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह सोलर प्लाण्ट नेट मीटरिंग द्वारा विद्युत ग्रिड से जुड़ेगा जिससे उपभोक्ता द्वारा अपनी खपत से अधिक उत्पादित बिजली ग्रिड में सप्लाई हो जाती है। इससे न केवल उपभोक्ता के घर का बिजली बिल शून्य हो जाता है, बल्कि ग्रिड में दी गई बिजली के एवज में अतिरिक्त आमदनी भी मिल जाती है। इस योजना में प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है। इस योजना में 30 हजार रूपये से लेकर 78 हजार रूपये तक अनुदान भी दिया जा रहा है। पीएम सूर्यघर डॉट जीओव्ही डॉट इन वेब पोर्टल अथवा पीएम सूर्यघर एप्प में पंजीयन कर इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

PM Surya Ghar Yojana: Image Credit: CG DPR

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में